Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: 11 जनवरी को पहला मुकाबला, आखिर कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?

IND vs NZ: 11 जनवरी को पहला मुकाबला, आखिर कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?

IND vs NZ: टीम इंडिया साल 2026 का पहला मुकाबला 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी, लेकिन अभी तक इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान बीसीसीआई की ओर से नहीं किया गया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 30, 2025 12:15 pm IST, Updated : Dec 30, 2025 12:15 pm IST
shubman gill- India TV Hindi
Image Source : GETTY शुभमन गिल

India vs New Zealand ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम अब साल 2026 में मैदान में खेलने के लिए उतरेगी। साल की शुरुआत में ही उसका मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। दोनों टीमों के बीच पहले वनडे सीरीज होगी और उसके बाद टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को है, लेकिन अभी तक इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है। आखिर कब तक भारतीय टीम की घोषणा वनडे सीरीज के लिए होगी। 

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कर दिया गया है ऐलान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जनवरी के आखिर में पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। मजे की बात ये है कि टी20 सीरीज बाद में है, लेकिन इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। इतना ही नहीं, 7 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, इसमें भी अभी वक्त है, लेकिन भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है, लेकिन जो सीरीज सिर पर है और पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा, उसके लिए टीम अभी तक घोषित नहीं की गई है। 

विजय हजारे ट्रॉफी में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बीसीसीआई की नजर

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान क्यों नहीं किया गया है, इसको लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई भी बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है। इसमें करीब करीब सभी इंटरनेशनल खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी इस पर बारीक नजर रखे हुए है। ये टूर्नामेंट भी वनडे फॉर्मेट पर खेला जाएगा। इसलिए बीसीसीआई की कोशिश है कि डोमेस्टिक सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखा जाए और इसके बाद टीम का ऐलान किया जाए, ताकि प्लेयर्स के साथ नाइंसाफी ना हो। 

तीन से चार जनवरी के बीच किया जा सकता है भारतीय टीम का ऐलान

इस बीच पहला मुकाबला 11 जनवरी से है, लेकिन माना जा रहा है कि तीन से चार जनवरी के बीच कभी भी बीसीसीआई की ओर से वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी तो अब तक इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं और रन भी बना चुके हैं, लेकिन शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने अभी कोई मैच नहीं खेला है। देखना होगा कि इस बार जब टीम का ऐलान वनडे सीरीज के लिए किया जाएगा तो कौन कौन से खिलाड़ी इसमें शामिल होंगे। फिलहाल उम्मीद की जानी चाहिए कि शनिवार से लेकर रविवार तक कभी भी सेलेक्शन कमेटी टीम की घोषणा कर देगी। 

यह भी पढ़ें 

स्मृति मंधाना एक और बड़े कीर्तिमान के बिल्कुल करीब, शुभमन गिल भी छूट जाएंगे पीछे

22 साल के बल्लेबाज की नंबर-3 की पॉजिशन पर नजर, कहा- IPL से मिला जबरदस्त कॉन्फिडेंस

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement