Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. लाल या नारंगी कौन सी गाजर होती है ज्यादा फायदेमंद, खरीदने से पहले जरूर जान लें, मिलेगा भरपूर लाभ

लाल या नारंगी कौन सी गाजर होती है ज्यादा फायदेमंद, खरीदने से पहले जरूर जान लें, मिलेगा भरपूर लाभ

Lal Or Narangi Gajar Ke Fayde: मार्केट में दो तरह की गाजर मिलती है, एक लाल रंग की होती है जो सर्दियों में मिलती है और एक नारंग रंग की गाजर होती है जो पूरे साल मिलती है। जानिए कौन सी गाजर ज्यादा फायदेमंद है?

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Dec 30, 2025 01:21 pm IST, Updated : Dec 30, 2025 01:21 pm IST
लाल और नारंगी गाजर में कौन सी है फायदेमंद- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK लाल और नारंगी गाजर में कौन सी है फायदेमंद

सर्दियों में गाजर का सीजन होता है। लोग गाजर का जूस, गाजर का सलाद और सब्जी खाते हैं। इतना ही नहीं गाजर से कई तरह की मिठाई भी बनती हैं। सर्दियों में गाजर का हलवा, गाजर की खीर और गाजर की बर्फी लोग बड़े शौक से खाते हैं। गाजर सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। लेकिन बाजार में दो तरह की गाजर मिलती हैं। एक लाल रंग की गाजर और एक नारंगी रंग की गाजर, ऐसे में लोग काफी कंफ्यूज रहते हैं कि कौन सी गाजर ज्यादा फायदेमंद होती है। क्या लाल गाजर खाना अच्छा है या नारंगी गाजर सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद होती है। आइये जानते हैं कि लाल और नारंगी रंग की गाजर में क्या अंतर होता है और कौन सी गाजर ज्यादा फायदेमंद होती है?

लाल और नारंगी गाजर में अंतर

लाल रंग की गाजर आपको सिर्फ सर्दियों में ही खाने को मिलेगी। लाल गाजर नवंबर से मिलना शुरू हो जाती है और ये मार्च महीने तक मिलती है। लेकिन नारंगी रंग की गाजर आपको पूरे साल आसानी से मिल जाएगी। दोनों ही गाजर सेहत के लिए फायदेमंद होती हैं। गाजर में भरपूर फाइबर, विटामिन C, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। जो पाचन को दुरुस्त रखने और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। गाजर त्वचा और आंखों के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। लाल और नारंगी गाजर में कुछ खास पोषक तत्व अलग होते हैं।

लाल गाजर के फायदे

  • लाल गाजर को सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इसमें बीटा-कैरोटीन होता है, जो आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लाल वाली गाजर खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है।
  • लाल गाजर में विटामिन-सी भी पाया जाता है जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए सर्दियों में रोजाना लाल गाजर का सेवन करें।
  • लाल गाजर खाने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है, जो वजन घटाने में मदद करती है। फाइबर से भरपूर होने के कारण लाल गाजर मोटापा कम करने वाली सब्जी है।
  • लाल गाजर में लाइकोपीन (Lycopene) होता है जो एक एंटीऑक्सीडेंट है और इसी वजह से गाजर का रंग लाल ज्यादा होता है। लाल गाजर हार्ट हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। 

नारंगी गाजर के फायदे

  • नारंगी गाजर में बीटा-कैरोटीन (Beta-Carotene) पाया जाता है जो शरीर में जाकर विटामिन A में बदलता है। इसलिए इसे आंखों के लिए अच्छा माना जाता है।
  • नारंगी गाजर विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होती है, इसमें विटामिन ए और विटामिन ई की मात्रा काफी ज्यादा होती है।
  • नारंगी गाजर खाने से हड्डियों का स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। ऑरेंज गाजर खाने से त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी ठीक होती हैं।
  • ऑरेंज गाजर एंटीऑक्सीडेंट काफी होते हैं जो त्वचा को हेल्दी रखने, फ्री रेडिकल्स से लड़ने में और एजिंग को दूर करने में मदद करते हैं।

 

Latest Health News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement