Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. 2025 को अलविदा कहने से पहले जरूर करें ये खास उपाय, शुभ होगी 2026 की शुरुआत!

2025 को अलविदा कहने से पहले जरूर करें ये खास उपाय, शुभ होगी 2026 की शुरुआत!

अगर आप चाहते हैं कि नया साल आपके लिए शानदार रहे तो साल के अंतिम दिन पर कुछ ज्योतिषीय और वास्तु उपाय जरूर करें। चलिए जानते हैं ये कौन से उपाय हैं।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Laveena Sharma Published : Dec 30, 2025 12:56 pm IST, Updated : Dec 30, 2025 12:56 pm IST
by by 2025 welcome 2026 - India TV Hindi
Image Source : CANVA 2025 के अंतिम दिन पर जरूर करें ये खास उपाय

Vastu Tips: आचार्य इंदु प्रकाश जी के अनुसार अगर आप चाहते हैं कि नया साल आपके जीवन में सुख-शांति लेकर आए तो साल की शुरुआत से पहले एक विशेष उपाय जरूर कर लेना चाहिए। ये उपाय आप 30 या 31 दिसंबर को कभी भी कर सकते हैं। इस उपाय के अनुसार आपको घर से कुछ बेकार चीजों को बाहर कर देना है क्योंकि ये चीजें नकारात्मक ऊर्जा लाती हैं। अगर आपके घर में भी ये चीजें रखी हैं तो 1 जनवरी 2026 से पहले इन चीजों को घर से जरूर निकाल दें।

  • टूटा शीशा: अगर आपके घर में टूटा हुआ शीशा रखा है तो उसे घर से तुरंत बाहर निकाल दें। ये शीशा नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करता है और तरक्की में बाधा डालता है।
  • खराब घड़ी: अगर आपके घर में खराब घड़ी पड़ी है तो उसे भी नया साल लगने से पहले घर से बाहर निकाल दें। वास्तु अनुसार खराब या बंद घड़ी भाग्य को कमजोर कर देती है।
  • खंडित मूर्ति: अगर आपके घर में खंडित मूर्ति है तो उसे भी घर से बाहर कर दें क्योंकि ऐसी मूर्ति को घर में रखने से सुख-समृद्धि में कमी आती है।
  • टूटा फर्नीचर: अगर आपके घर में टूटा फर्नीचर है तो उसे भी घर से बाहर कर दें क्योंकि ऐसा फर्नीचर आपकी तरक्की में बाधा उत्पन्न कर सकता है।
  • खराब इलेक्ट्रॉनिक्स सामान: अक्सर लोग अपने घर में खराब इलेक्ट्रॉनिक्स सामान इकट्ठा कर लेते हैं ये सोचकर की इसे कभी न कभी ठीक करा ही लेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सामान भी घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है इसलिए या तो इसे ठीक करा लें या घर से बाहर निकाल दें। 
  • टूटा पलंग: अगर आपके घर में टूटा पलंग है और इसे आप लंबे समय से बदलने की सोच रहे हैं तो साल 2026 के लगने से पहले इसे घर से बाहर निकाल दें और फिर नए साल में एक नया पलंग खरीदकर ले आएं। टूटा पलंग आर्थिक स्थिति खराब करता है।
  • टूटे बर्तन: अक्सर घर के बड़े-बुजुर्ग समझाते हैं कि टूटे हुए बर्तनों में खाना नहीं खाना चाहिए क्योंकि इससे दरिद्रता आती है। अगर आपके घर में भी ऐसे बर्तन हैं तो उन्हें भी घर से तुरंत बाहर निकाल दें जिससे नए साल की शुरुआत शुभ रहे।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

यह भी पढ़ें:

Magh Mela 2026 FAQs: माघ मेले में स्नान से क्या होता है? इस बार स्नान की प्रमुख तिथियां क्या हैं, कल्पवास क्या होता है? सबकुछ यहां जानें

पुत्रदा एकादशी पर बन रहे हैं 3 शुभ योग, 30 दिसंबर से इन राशियों की बदलेगी तकदीर, धन-संपत्ति में होगा जबरदस्त इजाफा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement