Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर आई बड़ी खबर, PCB ने हेड कोच से तोड़ा नाता!

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर आई बड़ी खबर, PCB ने हेड कोच से तोड़ा नाता!

साल 2025 खत्म होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर बड़ी खबर आई है। टेस्ट टीम के हेड कोच अजहर महमूद का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले ही टीम से नाता टूट गया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 30, 2025 12:46 pm IST, Updated : Dec 30, 2025 12:46 pm IST
pakistan- India TV Hindi
Image Source : AP पाकिस्तान क्रिकेट टीम

नए साल का आगमन होने से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर बड़ी खबर आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टेस्ट टीम के हेड कोच की राहें जुदा हो गई हैं। खबर है कि PCB ने टेस्ट टीम के कोच अजहर महमूद से उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से तीन महीने पहले ही नाता तोड़ लिया है। पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर महमूद का कॉन्ट्रैक्ट मार्च 2026 तक था, लेकिन उन्हें समय से पहले ही रिलीज कर दिया गया है। बता दें, पाकिस्तान का अगला टेस्ट मैच मार्च 2026 तक नहीं है।

2 साल का कॉन्ट्रैक्ट समय से पहले खत्म

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक भरोसेमंद सूत्र ने कहा कि चूंकि अजहर का कॉन्ट्रैक्ट मार्च में खत्म हो रहा है और पाकिस्तान के टेस्ट मैच मार्च 2026 से शुरू हो रहे हैं, इसलिए बोर्ड के लिए बेहतर होगा कि वह नए हेड कोच के लिए पहले से प्लानिंग शुरू कर दे। महमूद ने पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान टीम में अलग-अलग पद संभाले हैं। उनका बोर्ड के साथ दो साल का कॉन्ट्रैक्ट था। उन्हें पिछले साल टेस्ट टीम का हेड कोच बनाया गया था। सूत्र ने PTI को बताया कि PCB ने अब टेस्ट टीम के लिए नए हेड कोच की तलाश शुरू कर दी है। सपोर्ट स्टाफ में भी बदलाव की संभावना है।

साल 2026 में पाक टीम रहेगी बिजी

गौरतलब है कि ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में पाकिस्तान के मैच इस साल मार्च में बांग्लादेश दौरे से शुरू होंगे। इसके बाद टीम जुलाई में वेस्टइंडीज और अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड का दौरा करेगी। नवंबर-दिसंबर 2026 और मार्च 2027 में पाकिस्तान श्रीलंका और न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा।

जब से PCB और ऑस्ट्रेलियाई जेसन गिलेस्पी ने 2024 की शुरुआत में सिलेक्शन मामलों पर मतभेदों के कारण अलग होने का फैसला किया, तब से टेस्ट टीम में आकिब जावेद और महमूद जैसे अंतरिम कोच रहे हैं। PCB महिला क्रिकेट टीम के लिए भी हेड कोच की तलाश कर रहा है क्योंकि सितंबर-अक्टूबर में ICC वर्ल्ड कप के बाद मोहम्मद वसीम का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया गया था।

श्रीलंका दौरे की तैयारियों में जुटी टीम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम  श्रीलंका दौरे पर T20I सीरीज से नए साल का आगाज करेगी। इस दौरे पर 3 मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 7 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद 9 और 11 जनवरी को दूसरा और तीसरी मुकाबला आयोजित होगा। इस सीरीज के सभी मुकाबले दांबुला में होंगे। 

(PTI Inputs)

यह भी पढ़ें:

सर डॉन ब्रैडमैन की ऐतिहासिक बैगी ग्रीन कैप होगी नीलाम, भारत से है खास कनेक्शन

क्विंटन डी कॉक ने टी20 में किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement