Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. VIDEO: सऊदी अरब ने यमन पर किया बहुत बड़ा हवाई हमला, उठीं भीषण आग की लपटें; घोषित हुआ आपातकाल

VIDEO: सऊदी अरब ने यमन पर किया बहुत बड़ा हवाई हमला, उठीं भीषण आग की लपटें; घोषित हुआ आपातकाल

सऊदी अरब ने यमन के एक बंदरगाह पर बड़ा हवाई हमला किया है। हमले के बाद पोर्ट पर भीषण आग की लपटें उठती दिख रही हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 30, 2025 12:30 pm IST, Updated : Dec 30, 2025 12:44 pm IST
यमन पर सऊदी अरब का हमला (प्रतीकात्मक फोटो)- India TV Hindi
Image Source : AP यमन पर सऊदी अरब का हमला (प्रतीकात्मक फोटो)

दुबई: सऊदी अरब ने यमन पर एक और बड़ा हवाई हमला किया है। यमन पर सऊदी की एयरस्ट्राइक के बाद भीषण आग की लपटें उठती दिख रही हैं। सऊदी अरब ने मंगलवार को कहा कि उसने यमन के बंदरगाही शहर मुकल्ला पर बमबारी की है, क्योंकि वहां अलगाववादी बल के लिए हथियारों की एक खेप संयुक्त अरब अमीरात से आई थी। 

यूएई से आया था जहाज

बताया जा रहा है कि सऊदी अरब ने जिस जहाज पर हमला किया, वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आया था। ऐसे में यह हमला राज्य और अमीरात द्वारा समर्थित दक्षिणी संक्रमण परिषद (साउदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल) के बीच तनाव में नई वृद्धि का संकेत देता है। यह रियाद और अबू धाबी के बीच संबंधों को और तनावपूर्ण बनाता है, जो यमन के दशक लंबे युद्ध में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ प्रतिद्वंद्वी पक्षों का समर्थन कर रहे थे। सऊदी प्रेस एजेंसी द्वारा जारी सैन्य बयान में हमलों की घोषणा की गई, जिसमें कहा गया कि जहाज यूएई के पूर्वी तट पर फुजैराह बंदरगाह से वहां पहुंचे थे।

यूएई भेज रहा था अलगाववादियों को हथियार

दावा किया जा रहा है कि यूएई इन अलगाववादियों को हथियार भेज रहा था। इसलिए इन हथियारों से पैदा होने वाले खतरे और वृद्धि को देखते हुए सऊदी अरब ने यमन पर यह हमला किया है। यूएई द्वारा अलगाववादियों को भेजे जा रहे ये हथियार यमन की सुरक्षा और स्थिरता को धमकी देते हैं। ऐसे में सऊदी अरब की वायु सेना ने आज सुबह एक सीमित सैन्य ऑपरेशन किया, जिसमें मुकल्ला बंदरगाह पर दो जहाजों से उतारे गए हथियारों और युद्धक वाहनों को निशाना बनाया गया। यूएई की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई।

यमन में हूती-विरोधी बलों ने घोषित किया आपातकाल

यमन के हूती-विरोधी बलों ने मंगलवार को आपातकाल की घोषणा की। इसके बाद सऊदी अरब ने देश में अलगाववादियों के लिए संयुक्त अरब अमीरात से आई हथियारों की खेप को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। इन बलों ने अपने नियंत्रित क्षेत्रों में सभी सीमा पारगमन पर 72 घंटे का प्रतिबंध भी लगा दिया, साथ ही हवाई अड्डों और बंदरगाहों में प्रवेश पर रोक लगा दी। सिर्फ वही बंदरगाह खुले रहेंगे जिन्हें सऊदी अरब की अनुमति हो। यह कदम मुकल्ला में हवाई हमलों के बाद आया, जिसमें अलगाववादी बल दक्षिणी संक्रमण परिषद (साउदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल) के लिए बख्तरबंद वाहनों और हथियारों को निशाना बनाया गया। एसटीसी को यूएई का समर्थन प्राप्त है, जिसने अभी तक हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

यह भी पढ़ें

खालिदा जिया के निधन पर शोक जताते शेख हसीना पर ये क्या बोल गए यूनुस, किसे कहा-बदले का शिकार?

ईरान में भी भड़का बड़ा जेन Z आंदोलन, जानें सुप्रीम लीडर खामेनेई के खिलाफ क्यों हुई भारी बगावत?

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement