Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. अकोला निकाय चुनावः 5, 10 रुपये के सिक्के लेकर नामांकन करने पहुंचा उम्मीदवार, पैसे गिनने के लिए लगे कई कर्मचारी

अकोला निकाय चुनावः 5, 10 रुपये के सिक्के लेकर नामांकन करने पहुंचा उम्मीदवार, पैसे गिनने के लिए लगे कई कर्मचारी

अकोला में नगरसेवक पद के लिए नामांकन भरने पहुंचे उम्मीदवार ने जमानत राशि के तौर पर पांच और 10 रुपये के सिक्के लेकर पहुंचा। पैसे गिनने के लिए चुनाव आयोग के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Mangal Yadav Published : Dec 30, 2025 12:30 pm IST, Updated : Dec 30, 2025 12:32 pm IST
5, 10 रुपये के सिक्के लेकर नामांकन करने पहुंचा उम्मीदवार- India TV Hindi
Image Source : REPORTER 5, 10 रुपये के सिक्के लेकर नामांकन करने पहुंचा उम्मीदवार

अकोलाः अकोला नगर निगम चुनाव से जुड़ी एक अनोखी और चर्चित घटना सामने आई है, जिसने चुनावी माहौल में सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। नगरसेवक पद के लिए नामांकन भरने पहुंचे एक उम्मीदवार ने अमानत (जमानत) राशि 5 हजार रुपये पूरी तरह चिल्लर और छोटे नोटों में जमा कर सभी को चौंका दिया। यह मामला अकोला के झोन क्रमांक 5 अंतर्गत प्रभाग क्रमांक 15 का है, जहां से लोकतांत्रिक जनाधार पार्टी के उम्मीदवार लक्ष्मीकांत अग्रवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया।

5 और 10 रुपये के सिक्के लेकर पहुंचा उम्मीदवार

नामांकन पत्र के साथ उन्होंने 5 हजार रुपये की अमानत राशि 5 और 10 रुपये के सिक्कों, साथ ही 10, 20, 50 और 500 रुपये के नोटों में जमा की। जब यह राशि चुनाव निर्णय अधिकारी कार्यालय में गिनी जाने लगी, तो कर्मचारियों को काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी। चिल्लर की अधिक मात्रा के कारण कुछ समय तक कार्यालय में हलचल का माहौल रहा और वहां मौजूद लोग इस अनोखे दृश्य को देखकर चर्चा करने लगे।

उम्मीदवार ने बताई वजह

उम्मीदवार लक्ष्मीकांत अग्रवाल का कहना है कि यह कदम उन्होंने जनता से मिले सहयोग को दर्शाने के लिए उठाया है। यह अमानत राशि मुझे जनता ने पाई-पाई जोड़कर दी है। यह जनता का ही पैसा है। अगर मैं चुनाव जीतता हूं, तो जनता के हर काम और विकास के लिए पूरी ईमानदारी से काम करूंगा। चुनाव कार्यालय में घटी यह घटना जहां एक ओर लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनी, वहीं इसे जनता से जुड़ाव और जनसमर्थन का प्रतीक भी माना जा रहा है। सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में भी इस अनोखे नामांकन की चर्चा तेज हो गई है। 

अकोला नगर निगम में 73 नगरसेवक सीटें हैं

गौरतलब है कि अकोला नगर निगम में कुल 73 नगरसेवक सीटें हैं, जिनके लिए यह चुनाव कराया जा रहा है। ऐसे में यह अनोखा नामांकन अकोला की चुनावी सियासत में एक अलग ही रंग घोलता नजर आ रहा है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement