आगर मालवा: मध्य प्रदेश के आगर मालवा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के प्रसिद्ध वासूपूज्य तारक धाम जैन मंदिर में चोरों ने देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ये घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें चोर, चोरी करते हुए दिख रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
आगर मालवा के वासूपूज्य तारक धाम जैन मंदिर में देर रात हुई चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। मंदिर में घुसे दो बदमाश दान पेटियां तोड़ते और नकदी चुराते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। इस घटना में करीब 1 लाख से अधिक की राशि चोरी होने की जानकारी मिली है।
मामला वासूपूज्य तारक धाम जैन मंदिर का है। यहां शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात 2 अज्ञात बदमाश परिसर में दाखिल हुए। पहले वे इधर-उधर रेकी करते हैं और फिर दान पेटियों को निशाना बनाते हैं।
कुछ ही मिनटों में बदमाश दो दान पेटियां तोड़कर नकदी निकाल लेते हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी है और बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
मंदिर में चोरी से आस-पास के इलाकों में हड़कंप
मंदिर में हुई इस चोरी से आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया है और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं और उन्हें पुलिस और प्रशासन का कोई खौफ नहीं रह गया है। इस घटना से इलाके की पुलिस भी सवालों के घेरे में है।
खबर लिखे जाने तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है, वहीं श्रद्धालुओं में आक्रोश है और वह आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रही है। अब देखना ये होगा कि आगर मालवा की पुलिस इस मामले में कितनी तेज कार्रवाई करती है और कितने समय में चोरी की राशि बरामद की जाती है। (इनपुट: राम यादव)


