Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 'हर समुदाय सुरक्षित महसूस करे, हर बच्चा उम्मीद के साथ बड़ा हो सके', बांग्लादेश लौटने पर तारिक रहमान की भावुक पोस्ट

'हर समुदाय सुरक्षित महसूस करे, हर बच्चा उम्मीद के साथ बड़ा हो सके', बांग्लादेश लौटने पर तारिक रहमान की भावुक पोस्ट

तारिक रहमान ने लिखा कि देश वापसी के बाद ढाका की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, लोगों के चेहरे और लाखों दुआएं ऐसे पल हैं जिन्हें वह कभी भूल नहीं पाएंगे।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Dec 28, 2025 07:36 am IST, Updated : Dec 28, 2025 07:45 am IST
बीएनपी नेता तारिक रहमान- India TV Hindi
Image Source : X/TRAHMANBNP बीएनपी नेता तारिक रहमान

ढाका: बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने 17 साल बाद बांग्लादेश वापस लौटने के बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जहां उन्होंने जनता की ओर किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार जताया वहीं बांग्लादेश के भविष्य के लिए सिर्फ एक सपने की नहीं, बल्कि एक योजना की बात का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जहां हर समुदाय सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे, और जहां हर बच्चा उम्मीद के साथ बड़ा हो सके। यह सभी बांग्लादेशियों के लिए एक योजना है।

Related Stories

आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया

तारिक रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा कि देश वापसी के बाद ढाका की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, लोगों के चेहरे और लाखों दुआएं ऐसे पल हैं जिन्हें वह कभी भूल नहीं पाएंगे। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा-प्यारे दोस्तों, बहनों और भाइयों, पूरे बांग्लादेश में, पिछला गुरुवार एक ऐसा दिन है जिसे मैं हमेशा अपने दिल में रखूंगा, वह दिन जब मैं 17 लंबे सालों के बाद अपनी मातृभूमि की मिट्टी पर लौटा। आपके स्वागत की गर्मजोशी, ढाका की सड़कों पर चेहरों का समुद्र, और लाखों लोगों की प्रार्थनाएं, ये ऐसे पल हैं जिन्हें मैं कभी नहीं भूलूंगा। आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया।'

बांग्लादेश की असली ताकत यहां के लोग

इस भव्य स्वागत के लिए आभार जताने के साथ ही उन्होंने कहा,'इस घर वापसी के लिए मेरे परिवार और मेरे मन में जो सम्मान और प्यार है, उसे शब्दों में पूरी तरह से बयां नहीं किया जा सकता। हमारे समर्थकों को, जो हर मुश्किल में हमारे साथ खड़े रहे और कभी उम्मीद नहीं छोड़ी, आपकी हिम्मत मुझे ताकत देती रहती है। सिविल सोसाइटी के सदस्यों, युवाओं, प्रोफेशनल्स, किसानों, मजदूरों और जीवन के सभी क्षेत्रों के नागरिकों को धन्यवाद कि आपने हमें याद दिलाया कि बांग्लादेश की असली ताकत हमेशा उसके लोगों में होती है, जब वे एकजुट होते हैं। मैं मीडिया का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने इस ऐतिहासिक पल को प्रोफेशनलिज्म और देखभाल के साथ कवर किया, और उन सभी का भी जो हमारे देश की सेवा करते हैं, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने मेरी वापसी के दौरान सुरक्षा और शांति सुनिश्चित की। आपकी सेवा मायने रखती है। 

राजनीतिक दलों का भी जताया आभार

उन्होंने उन राजनीतिक दलों का भी आभार जताया जिन्होंने उनकी घर वापसी का स्वागत किया। रहमान ने लिखा.'मैं अन्य राजनीतिक दलों और आंदोलनों के नेताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरी घर वापसी का स्वागत किया। मैं उन विचारों की सराहना करता हूं जिन्होंने लोकतंत्र, बहुदलीय सह-अस्तित्व और लोगों की स्थायी इच्छा पर जोर दिया। मैं गर्मजोशी से स्वागत और एक लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण राजनीतिक संस्कृति के लिए व्यक्त की गई उम्मीद के लिए आभारी हूं। मैं इन शब्दों को विनम्रता और सम्मान के साथ लेता हूं।'

 एक एकजुट, समावेशी बांग्लादेश

उन्होंने अपने संबोधन का जिक्र करते हुए कहा,' जब मैंने कल बात की, तो मैंने बांग्लादेश के भविष्य के लिए सिर्फ एक सपने की नहीं, बल्कि एक योजना की बात की: एक ऐसा देश जहां शांति और गरिमा फले-फूले, जहां हर समुदाय सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे, और जहां हर बच्चा उम्मीद के साथ बड़ा हो सके। यह सभी बांग्लादेशियों के लिए एक योजना है। एक एकजुट, समावेशी बांग्लादेश। एक ऐसा बांग्लादेश जो एक साथ आगे बढ़े। घर में मेरा स्वागत करने के लिए धन्यवाद। अल्लाह बांग्लादेश और आप सभी को, अभी और हमेशा आशीर्वाद दे।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement