Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. स्टेज पर सुपरहिट रही सान्या मल्होत्रा और सुनिधि चौहान की जुगलबंदी, वायरल हो गया डांस

स्टेज पर सुपरहिट रही सान्या मल्होत्रा और सुनिधि चौहान की जुगलबंदी, वायरल हो गया डांस

सुनिधि चौहान और सान्या मल्होत्रा का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों ने स्टेज पर धमाकेदार डांस से लोगों का दिल जीत लिया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 28, 2025 03:44 pm IST, Updated : Dec 28, 2025 03:44 pm IST
Sunidhi Chauhan And Sanya Malhotra- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@SANYAMALHOTRA_ सुनिधि चौहान और सान्या मल्होत्रा

गायिका सुनिधि चौहान के 'आई एम होम इंडिया टूर' के दिल्ली दौरे में अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ​​के मंच पर अचानक आने से दर्शकों के लिए रात यादगार बन गई। यह प्रस्तुति तुरंत ही कॉन्सर्ट के सबसे चर्चित पलों में से एक बन गई और इसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस कॉन्सर्ट में भारी भीड़ उमड़ी और सुनिधि ने अपने कई हिट गाने गाए। हालांकि मंच पर सान्या की एंट्री ने वाकई सबका ध्यान अपनी ओर खींच  लिया। शा का एक वीडियो भी अब वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। 

इन गानों पर किया प्रदर्शन

शो के दौरान सुनिधि ने सान्या को अपने हिट गाने 'आंख' पर एक विशेष प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया। ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में सान्या नीले रंग की पोशाक में नजर आ रही हैं, जबकि सुनिधि ने बैंगनी रंग का आकर्षक पहनावा चुना। दोनों ने मंच पर एक साथ सहजता से कदम मिलाते हुए नृत्य किया और दर्शकों से जोरदार तालियां बटोरीं। इस शानदार प्रस्तुति ने तुरंत ऑनलाइन लोकप्रियता हासिल कर ली, प्रशंसकों ने उनकी केमिस्ट्री, ऊर्जा और मंच पर मौजूदगी की खूब प्रशंसा की। कई दर्शकों ने यह भी बताया कि सान्या की पोशाक टेलर स्विफ्ट द्वारा 'द एराज़ टूर' के दौरान पहनी गई नीली बॉडीसूट से मिलती-जुलती थी, जिससे रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म पर तुलना शुरू हो गई।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई

प्रशंसकों ने रेडिट और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर उत्साहपूर्ण प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी। एक यूजर ने लिखा, दिल्ली को ये कौन सा शानदार शो मिला है? मुझे बहुत जलन हो रही है, जबकि दूसरे ने टिप्पणी की, टिप्पणियां इतनी शांत क्यों हैं? आप लोग उन्हें गाते और फिर जिस तरह से नाचते हुए देखकर शांत कैसे रह सकते हैं?? और उनके साथ सान्या? कमाल है। कई यूजर्स ने सान्या की स्टाइलिंग और परफॉर्मेंस की तारीफ की। एक पोस्ट में लिखा था सान्या पर ये रंग बहुत अच्छा लग रहा है। एक अन्य प्रशंसक ने कॉन्सर्ट से अपना व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए लिखा मैं आज इस कॉन्सर्ट में गया था, शानदार कॉन्सर्ट, जबरदस्त ऊर्जा, धमाकेदार गाने और हे भगवान, क्वीन अभी भी अजेय हैं। उन्हें 2 घंटे परफॉर्म करना था, लेकिन उन्होंने कम से कम 3.5 घंटे तक परफॉर्म किया और एक बार भी ऊर्जा कम नहीं हुई। और सान्या की एंट्री और पूरा 'आंख' सेगमेंट बिल्कुल अद्भुत था। 

ये भी पढ़ें- अवतार आई है पसंद तो फिर आपके लिए हैं ये 2 फिल्में, 2026 में होंगी रिलीज, पर्दे पर स्पाइडर मैन का दिखेगा जलवा

कौन होंगे 2026 के पहले धुरंधर? प्रभास की फिल्म में दिखेगा संजय दत्त का जलवा, इक्कीस में आखिरी बार दिखेंगे धर्मेंद्र

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement