Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 'भारतीय सेना के डर से बंकर में छिपने की दी गई थी सलाह', PAK राष्ट्रपति के बड़े खुलासे से हलचल

'भारतीय सेना के डर से बंकर में छिपने की दी गई थी सलाह', PAK राष्ट्रपति के बड़े खुलासे से हलचल

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान की टॉप लीडरशिप इतना डर गई थी कि खुद उनके राष्ट्रपति जरदारी को बंकर में छिपने की सलाह दे दी गई थी।

Edited By: Vinay Trivedi
Published : Dec 28, 2025 04:27 pm IST, Updated : Dec 28, 2025 04:27 pm IST
Asif Ali Zardari- India TV Hindi
Image Source : PTI (फाइल फोटो) ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने बड़ा खुलासा किया।

इस्लामाबाद: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत के जवाबी एक्शन ने ना सिर्फ पाकिस्तान को मिलिट्री लेवल पर झकझोरा, बल्कि उसकी टॉप लीडरशिप में भी डर पैदा कर दिया। पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने यहां तक कि खुद कबूल किया कि मई में हालात बिगड़ने के बाद उन्हें बंकर में शरण लेने की सलाह मिली थी। शनिवार को एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस बात का खुलासा किया। इस आर्टिकल में पढ़िए जरदारी ने क्या-क्या बताया?

जरदारी को किसने दी बंकर में जाने की सलाह?

आसिफ अली जरदारी ने कहा कि मई में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के दौरान उनके मिलिट्री सेक्रेटरी की तरफ से सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें तत्काल बंकर में जाने की सलाह दी गई थी। जरदारी ने बताया, 'मेरे मिलिट्री सेक्रेटरी मेरे पास आए और बोले कि सर जंग शुरू हो गई है। बंकर में चलना चाहिए।' यह उस भय को दिखाता है, जो भारतीय सेना के ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान की टॉप लीडरशिप में बैठा हुआ था।

पहलगाम अटैक के जवाब में भारत की सैन्य कार्रवाई

बता दें कि मई में हुए इस सैन्य संघर्ष को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया था, जिसे 22 अप्रैल के पहलगाम टेरर अटैक के जवाब में अंजाम दिया गया था। इस कायरतापूर्ण हमले में भारत के 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई थी। इसके बाद भारतीय सेना ने मई में पाकिस्तान के सैन्य अड्डों पर स्ट्रैटेजिक और सटीक हमले किए थे।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में दिखा भारत का दम

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने 7 मई तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जो 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए टेरर अटैक के जवाब में की गई सैन्य कार्रवाई थी। इस घटनाक्रम में अहम मोड़ तब आया, जब पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO को संघर्षविराम का प्रस्ताव दिया, जिसे भारत ने मान लिया था।

ये भी पढ़ें- 

PoK में फिर एक्टिव हुए आतंकी, महिला और छोटे बच्चे भी शामिल, जैश-ए-मोहम्मद ट्रेनिंग कैंप को कर रहा ऑर्गनाइज

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने माना,ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह हुआ नूर खान बेस, कई जवान हुए थे जख्मी

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement