भारतीय महिला क्रिकेट टीम अभी घर पर श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके शुरुआती तीन मुकाबलों में उन्होंने जीत हासिल करने के साथ सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। वहीं इस सीरीज का चौथा मुकाबला 28 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया की स्टार ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना के पास बड़ा कारनामा करने का मौका होगा। इस टी20 सीरीज में अभी तक शुरुआती तीन मुकाबलों में मंधाना से वैसा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है, जिसकी उनसे सभी की उम्मीद थी, ऐसे में बाकी बचे 2 मैचों में वह वापसी जरूर करना चाहेंगी।
मंधाना 27 रन और बनाते बनेंगी स्पेशल क्लब का हिस्सा
स्मृति मंधाना का अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में बल्ला जमकर बोलते हुए देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने वनडे में जहां 5322 रन बनाए हैं तो वहीं टी20 इंटरनेशनल में 4022 रन बनाने में कामयाब हुई हैं। इसके अलावा टेस्ट में भी मंधाना के नाम पर 629 रन दर्ज हैं। इसी के साथ वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 9973 रन बना चुकी हैं। ऐसे में मंधाना यदि श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में 27 रन और बनाने में कामयाब हो जाती हैं तो वह महिला क्रिकेट में अपने 10000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगी। इसी के साथ स्मृति मंधाना ये मुकाम हासिल करने वाली अब तक की सिर्फ चौथी महिला और दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगी। स्मृति मंधाना से पहले ये कारनामा टीम इंडिया की पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज मिताली राज के अलावा सूजी बेट्स और चार्लोट एडवर्ड्स ने अब तक किया है।
टी20 में अभी सबसे ज्यादा रन बनाने में मंधाना दूसरे नंबर पर
महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में स्मृति मंधाना दूसरे नंबर पर काबिज हैं, जिसमें उनसे आगे सिर्फ न्यूजीलैंड टीम की खिलाड़ी सूजी बेट्स हैं। मंधाना महिला टी20 में अभी तक सिर्फ दूसरी ऐसी खिलाड़ी हैं जो 4000 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो सकी हैं। वहीं पहले नंबर पर काबिज सूजी बेट्स के बल्ले से 4716 रन महिला टी20 इंटरनेशनल में देखने को मिले हैं। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर है, जो महिला टी20 इंटरनेशनल में 3700 रन बना चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
IND-W vs SL-W: कब और कितने बजे से खेला जाएगा चौथा T20, जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी