हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम श्रीलंका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने लगातार तीन मुकाबले जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच चौथा टी20 मैच 28 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
इतने बजे से शुरू होगा मुकाबला
भारतीय महिला टीम और श्रीलंकाई महिला टीम के बीच चौथा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। वहीं इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले होगा। दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला यहीं खेला गया था। अब चौथे मुकाबले के लिए भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। वहीं श्रीलंकाई टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू हैं।
जियो हॉटस्टार ऐप पर देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और श्रीलंका के बीच चौथे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर आएगी। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को फ्री में देखने के लिए क्रिकेट फैंस को अपने फोन में जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा और फिर मैच देखने के लिए उन्हें सिर्फ डाटा खर्च करना होगा। इसके बाद वह आराम से फ्री में मुकाबला देख पाएंगे। वहीं इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
शेफाली वर्मा ने सीरीज में अभी तक लगाए हैं कुल दो अर्धशतक
भारतीय टीम के लिए अभी तक सीरीज में शेफाली वर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने दूसरे और तीसरे टी20 मैच में अर्धशतक लगाए थे। शेफाली ने दूसरे टी20 मैच में 34 गेंदों में ताबड़तोड़ 69 रन बनाए थे, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा। अच्छे खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उनकी वजह से ही टीम 7 विकेट से मैच जीत पाई थी। इसके बाद तीसरे टी20 मैच में भी उनकी शानदार बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने 42 गेंदों में कुल 79 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
गेंदबाजों ने भी दिखाया है दम
सीरीज में रेणुका सिंह ठाकुर और दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। रेणुका ने तीसरा टी20 मुकाबला खेला था और उसमें चार विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम के बैटिंग ऑर्डर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था। दूसरी तरफ दीप्ति भी अभी तक सीरीज में चार विकेट ले चुकी हैं।
यह भी पढ़ें:
वैभव सूर्यवंशी को मिली टीम इंडिया की कप्तानी, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान