Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वैभव सूर्यवंशी को मिली टीम इंडिया की कप्तानी, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान

वैभव सूर्यवंशी को मिली टीम इंडिया की कप्तानी, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान

भारतीय अंडर 19 टीम को आगामी आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका का दौरा करना है, जहां पर वह तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेलेगी। इसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 27, 2025 08:51 pm IST, Updated : Dec 27, 2025 08:51 pm IST
Vaibhav Suryavanshi- India TV Hindi
Image Source : AP वैभव सूर्यवंशी

भारतीय अंडर 19 टीम को साल 2026 में जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका का दौरा करना है, जहां पर उसे तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज मेजबान टीम के खिलाफ खेलनी है। बीसीसीआई की तरफ से इस तीन मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को सौंपी गई है, जिसके पीछे उन्हें ये जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर बोर्ड की तरफ से कारण भी बताया गया है।

आयुष म्हात्रे के फिट नहीं होने से वैभव को मिली जिम्मेदारी

बीसीसीआई की तरफ से 27 दिसंबर को अंडर 19 वर्ल्ड कप के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया गया है। वहीं बीसीसीआई ने वैभव सूर्यवंशी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए कप्तान बनाए जाने के पीछे की बड़ी वजह को लेकर जानकारी दी कि आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा अभी कलाई में लगी चोट के चलते इस सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। आयुष और विहान दोनों को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सिलेंस अपनी चोट को लेकर रिपोर्ट करेंगे और उसके बाद वह आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप से पहले स्क्वाड के साथ जुड़ जाएंगे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की यूथ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार।

वैभव सूर्यवंशी के लिए शानदार रहा है साल 2025

वर्ल्ड क्रिकेट में इस साल किसी एक भारतीय खिलाड़ी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली तो वह 14 साल के वैभव सूर्यवंशी हैं, जिनके लिए साल 2025 काफी शानदार रहा है। वैभव को इस साल जहां आईपीएल में डेब्यू करने को मिला तो वहीं उन्होंने टूर्नामेंट में बतौर भारतीय खिलाड़ी सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वहीं इसके अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी वैभव के बल्ले का कमाल देखने को मिला। अब वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में बतौर कप्तान कैसा प्रदर्शन करते हैं इसपर सभी की नजरें रहने वाली हैं।

ये भी पढ़ें

CSK के इस नए खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से किया कमाल, सुपर किंग्स को मिली जीत

स्टीव स्मिथ ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, डॉन ब्रैडमैन के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement