Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के शाहदरा में दो गुटों में मारपीट, नाबालिग बहनों से छेड़छाड़ के बाद गर्माया माहौल, पुलिस ने 3 को लिया हिरासत में

दिल्ली के शाहदरा में दो गुटों में मारपीट, नाबालिग बहनों से छेड़छाड़ के बाद गर्माया माहौल, पुलिस ने 3 को लिया हिरासत में

दोनों गुटों में झड़प के दौरान नाबालिग भाई-बहनों को मामूली चोटें आईं और पास में खड़ी एक स्कूटी को भी नुकसान पहुंचा है। इस मामले में शामिल सभी आरोपी नाबालिग हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 28, 2025 06:52 am IST, Updated : Dec 28, 2025 07:02 am IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली के शाहदरा में दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है। शाहदरा के फर्श बाजार में नाबालिगों ने 2 बहनों पर अभद्र टिप्पणी की। इलाके में 2 नाबालिग बहनों से छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की।

पीछा करते हुए छेड़खानी करने लगे आरोपी

ये घटना वारदात फर्श बाजार इलाके के बिहारी कॉलोनी के पास हुई। जहां शनिवार शाम करीब 6 बजे दोनों नाबालिग बहनें जा रही थीं, जिनका पीछा करते हुए दो लड़के आए और उसके साथ छेड़खानी करने लगे।

लाठी, डंडे और पत्थर लेकर आए लड़के

लड़की ने अपने चचेरे भाइयों को वारदात की सूचना दी। जबतक लड़की के दो भाई घटनास्थल तक पहुंचते। आरोपी लड़कों ने अपने दोस्तों को बुला लिया जो की लाठी, डंडे और पत्थर लेकर आए थे।

आरोपियों ने स्कूटी भी तोड़ दी

छेड़खानी का विरोध करने पर दोनों आरोपी और उसके करीब एक दर्जन दोस्तों ने नाबालिग बहनों के भाइयों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने पास में खड़ी स्कूटी भी तोड़ दी।

विशेष समुदाय के थे आरोपी लड़के

वारदात फर्श बाजार के बिहारी कॉलोनी के पास हुई, जिसको लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़के विशेष समुदाय के थे। वो आए दिनों शाम के समय लोगों से मारपीट करते रहते हैं। 

तीन आरोपी हिरासत में

इन पर आरोप ये भी है कि मारपीट के दौरान बचने के लिए एक भाई बगल के घर में घुस गया तो बदमाशों ने उस घर पर भी पत्थरबाजी कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिग को हिरासत में लिया है।

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement