दिल्ली के शाहदरा में दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है। शाहदरा के फर्श बाजार में नाबालिगों ने 2 बहनों पर अभद्र टिप्पणी की। इलाके में 2 नाबालिग बहनों से छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की।
पीछा करते हुए छेड़खानी करने लगे आरोपी
ये घटना वारदात फर्श बाजार इलाके के बिहारी कॉलोनी के पास हुई। जहां शनिवार शाम करीब 6 बजे दोनों नाबालिग बहनें जा रही थीं, जिनका पीछा करते हुए दो लड़के आए और उसके साथ छेड़खानी करने लगे।
लाठी, डंडे और पत्थर लेकर आए लड़के
लड़की ने अपने चचेरे भाइयों को वारदात की सूचना दी। जबतक लड़की के दो भाई घटनास्थल तक पहुंचते। आरोपी लड़कों ने अपने दोस्तों को बुला लिया जो की लाठी, डंडे और पत्थर लेकर आए थे।
आरोपियों ने स्कूटी भी तोड़ दी
छेड़खानी का विरोध करने पर दोनों आरोपी और उसके करीब एक दर्जन दोस्तों ने नाबालिग बहनों के भाइयों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने पास में खड़ी स्कूटी भी तोड़ दी।
विशेष समुदाय के थे आरोपी लड़के
वारदात फर्श बाजार के बिहारी कॉलोनी के पास हुई, जिसको लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़के विशेष समुदाय के थे। वो आए दिनों शाम के समय लोगों से मारपीट करते रहते हैं।
तीन आरोपी हिरासत में
इन पर आरोप ये भी है कि मारपीट के दौरान बचने के लिए एक भाई बगल के घर में घुस गया तो बदमाशों ने उस घर पर भी पत्थरबाजी कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिग को हिरासत में लिया है।