अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी किसी पार्टी में अपने ग्लैमरस अवतार को लेकर तो कभी दोस्तों के साथ अपनी आउटिंग को लेकर। एक तरफ जहां इस साल कई स्टारकिड्स ने फिल्मी दुनिया में कदम रखे तो वहीं अब तक नीसा ने बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने को बेताब हैं। स्टारकिड की हर एक्टिविटी पर उनके फैंस की नजरें बनी रहती हैं। इस बीच नीसा का एक वीडियो सामने आया है, जिसने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है।
चर्चा में नीसा देवगन का वीडियो
नीसा देवगन का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कार में बैठकर किसी से बातें कर रही हैं। इस दौरान वह काफी गंभीर लग रही हैं। उनकी आंखें चढ़ी हुई हैं और उन्हें देखकर लग रहा है जैसे वह काफी सीरियस बात कर रही हैं। वहीं वीडियो देखकर कुछ नेटिजंस का तो कहना है कि नीसा वीडियो में काफी इमोशनल लग रही हैं और इस पर कमेंट करते हुए पूछ रहे हैं कि आखिर नीसा इतनी मायूस क्यों हैं।
वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन
अजय देवगन और काजोल की लाडली के वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा- 'वह परेशान और इमोशनल लग रही हैं।' एक अन्य ने लिखा- 'नीसा कुछ परेशान लग रही हैं।' वहीं कुछ का कहना है कि नीसा ना तो परेशान हैं और ना ही इमोशन, वो बस किसी से सामान्य बातचीत कर रही हैं। एक ने लिखा- 'वह भावुक नहीं हैं, बल्कि अपनी बातचीत में मशगूल हैं।'
नीसा नहीं करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
पिछले दिनों काजोल से उनकी बेटी के डेब्यू को लेकर सवाल किया गया था, जिस पर रिएक्ट करते हुए साफ तौर पर नीसा के डेब्यू से इनकार कर दिया था। काजोल ने रिपोर्टर्स से बातचीत करते हुए कहा- 'बिलकुल नहीं। मुझे नहीं लगता कि वो एक्टिंग डेब्यू करेगी। वो 22 साल की होने वाली है और मुझे लगता है कि वो अपना मन बना चुकी है कि उसे ये नहीं करना।'
ये भी पढ़ेंः 'टाइगर, टाइगर, टाइगर...' कैटरीना कैफ ने सलमान खान को इस अंदाज में किया बर्थडे विश, चिरंजीवी-संजय दत्त ने भी दी बधाई