कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी निजी जिंदगी में एक अहम कदम बढ़ाया है। सूत्रों ने पुष्टि की है कि रेहान की सगाई उनकी लंबे समय से साथी रहीं अविवा बेग से हो गई है। गौर करने वाली बात यह कि कपल बीते करीब सात सालों से एक-दूसरे के साथ है और अब दोनों परिवारों की सहमति से इस रिश्ते को औपचारिक रूप दे दिया गया है। बताया जा रहा है कि अविवा का परिवार दिल्ली में रहता है और दोनों परिवारों के बीच पहले से ही काफी करीबी रिश्ते रहे हैं। अविवा किस परिवार से आती हैं, अविवा के मां-बाप कौन हैं, क्या प्रियंका गांधी संग उनके पुराने संबंध हैं, ये सब आपको यही पता चलने वाला है।
अविवा सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव
हाल ही में अवीवा बेग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेहान वाड्रा के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर को उन्होंने तीन हार्ट इमोजी के साथ अपनी प्रोफाइल के ‘हाइलाइट्स’ सेक्शन में भी जोड़ा है, जिसे सगाई की ओर इशारा माना जा रहा है। हालांकि कपल की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह सोशल मीडिया अपडेट लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। अविवा सोशल मीडिया पर काफी अक्टिव हैं और अपनी वेकेशन, पार्टी और लाइफ के अन्य हिस्सों की झलकियां भी साझा करती रहती हैं। उन्होंने कुछ दिनों रहले ही अपने माता-पिता के साथ भी एक तस्वीर साझा की थी।
यहां देखें पोस्ट
कौन है अविवा के माता-पिता?
अवीवा बेग का पारिवारिक बैकग्राउंड भी काफी दिलचस्प है। वो दिल्ली की एक नामी बिजनेस फैमिली से आती हैं। उनके पिता इमरान बेग एक बिजनेसमैन हैं, जबकि उनकी मां नंदिता बेग एक जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिकॉ प्रियंका गांधी वाड्रा और नंदिता बेग पुरानी दोस्त हैं। यह भी बताया जाता है कि नंदिता बेग ने कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन के इंटीरियर डिजाइन पर काम किया है, जिससे दोनों परिवारों के संबंध और गहरे माने जाते हैं। सालों से दोनों परिवारों के बीत रिश्ता होने के चलते अब ये और गहरा होने वाला है और इसे रिश्तेदारी का नाम मिलने वाला है। इमरान और नंदिता अब प्रियंका गांधी के समधी और समधन बनने जा रहे हैं।
क्या करती हैं अविवा?
पेशेवर तौर पर अविवा बेग दिल्ली में रहने वाली एक फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्रतिष्ठित मॉडर्न स्कूल से पूरी की और इसके बाद ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में पढ़ाई की। अवीवा ने आर्ट और फोटोग्राफी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनका काम कई प्रमुख प्रदर्शनियों में प्रदर्शित किया जा चुका है, जिनमें इंडिया आर्ट फेयर 2023 में ‘यू कैन नॉट मिस दिस’ और 2019 में ‘द इल्यूज़री वर्ल्ड’ शामिल हैं। इसके अलावा, वह क्रिएटिव प्रोडक्शन यूनिट एटेलियर 11 की को-फाउंडर भी हैं। एक और दिलचस्प बात यह है कि अवीवा एक समय राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं।
रेहान वाड्रा के बारे में
रेहान वाड्रा का जन्म 29 अगस्त 2000 को हुआ था। इतने प्रसिद्ध राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद, उन्होंने हमेशा खुद को राजनीतिक सुर्खियों से दूर रखा है। रेहान ने देहरादून के द दून स्कूल से पढ़ाई की और आगे की शिक्षा के लिए लंदन चले गए, जहां उन्होंने स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज (SOAS) से राजनीति में उच्च शिक्षा हासिल की। कला और फोटोग्राफी में गहरी रुचि रखने वाले रेहान एक लो-प्रोफाइल जीवन जीना पसंद करते हैं और अपने रचनात्मक कामों पर फोकस करते हैं।
ये भी पढ़ें: कौन है उल्फत का पति, रहमान डकैत से ज्यादा करता है प्यार, IIT में पढ़ते हुए बना दीवाना, IIM में प्यार का चढ़ा खुमार