नई दिल्ली/मॉस्को: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर यूक्रेन के कथित ड्रोन हमले की खबरों पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मौजूदा समय में कूटनीतिक प्रयास ही दुश्मनी खत्म करने और शांति हासिल करने का सबसे अच्छा तरीका हैं। पीएम मोदी ने सभी संबंधित पक्षों से अपील की कि वे इन प्रयासों पर ध्यान केंद्रित रखें और ऐसे किसी भी कदम से बचें जो इन्हें कमजोर कर सकता है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन बहुत अच्छे दोस्त हैं और दोनों नेता एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं।
पुतिन के घर पर 91 ड्रोन्स से हुआ हमला
पीएम मोदी ने 'X' अपने पोस्ट में लिखा, 'रूस के राष्ट्रपति के आवास को निशाना बनाने की खबरों से हम बहुत चिंतित हैं। मौजूदा समय में जारी कूटनीतिक कोशिशें दुश्मनी खत्म करने और शांति हासिल करने का सबसे अच्छा रास्ता हैं। हम सभी संबंधित पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे इन कोशिशों पर ध्यान केंद्रित रखें और ऐसे किसी भी काम से बचें जो इन्हें कमजोर कर सकता है।' बता दें कि पीएम मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन के 91 लंबी दूरी के ड्रोन्स ने पुतिन के नोवगोरोड इलाके में स्थित कंट्री रेसिडेंस पर हमला करने की कोशिश की।
'रूस को सही समय पर जवाब देने का अधिकार'
रूस का कहना है कि यह हमला रविवार और सोमवार की रात के बीच हुआ था। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने एक टीवी बयान में कहा कि ड्रोन्स को मार गिराया गया और कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि रूस को सही समय पर जवाब देने का अधिकार है। लावरोव ने इन यूक्रेनी हमलों को कीव और उसके सहयोगियों द्वारा शांति वार्ता को पटरी से उतारने की कोशिश बताया। उन्होंने कहा कि मॉस्को यूक्रेन के साथ शांति वार्ता पर अपना रुख बदलेगा, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम के साथ बातचीत जारी रखेगा। लावरोव ने यह भी बताया कि पुतिन ने सोमवार को ट्रम्प से फोन पर बात की और उन्हें राष्ट्रपति आवास पर हुए हमले के बारे में जानकारी दी।
ट्रंप ने कहा- यह ठीक नहीं, मैं बहुत गुस्से में हो
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। फ्लोरिडा के अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात से पहले पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें सुबह फोन पर बताया कि यूक्रेनी ड्रोन्स के एक झुंड ने उनके एक आवास को निशाना बनाया। हालांकि, कीव ने इस दावे का खंडन किया है। ट्रंप ने कहा, 'आप जानते हैं कि मुझे यह किसने बताया? राष्ट्रपति पुतिन ने, सुबह-सुबह। उन्होंने कहा कि उन पर हमला किया गया। यह अच्छा नहीं है। मैं बहुत गुस्से में हूं।'
'इस समय ऐसा कुछ भी करना सही नहीं है'
ट्रंप ने यह भी माना कि यह दावा गलत भी हो सकता है और कहा, 'यह संभव है कि हमला हुआ ही न हो। हमला करना एक बात है क्योंकि वे हमला कर रहे हैं। लेकिन उनके घर पर हमला करना दूसरी बात है। इस समय ऐसा कुछ भी करना सही नहीं है।' बता दें कि क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने रूसी टीवी चैनलों से बातचीत में कहा था, 'पुतिन ने ट्रंप को राष्ट्रपति आवास पर हमले के बारे में बताया। राष्ट्रपति ट्रंप इससे हैरान थे।'



