Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की लंबी छलांग, नंबर-1 की कुर्सी पर मंडराया खतरा

ICC रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की लंबी छलांग, नंबर-1 की कुर्सी पर मंडराया खतरा

ICC Rankings: ICC की ताजा रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हुआ है। ICC T20I रैंकिंग में स्टार भारतीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने लंबी छलांग लगाई है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 30, 2025 01:59 pm IST, Updated : Dec 30, 2025 02:01 pm IST
Shafali Verma- India TV Hindi
Image Source : AP शेफाली वर्मा

ICC Rankings: ICC ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। महिला T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में युवा भारतीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा जबरदस्त छलांग लगाते हुए एक बार फिर टॉप पॉजिशन के बेहद करीब पहुंच गई हैं। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत शेफाली ने रैंकिंग में चार स्थान की छलांग लगाई है और अब वह छठे स्थान पर पहुंच चुकी हैं। शेफाली वर्मा इससे पहले 2020 में T20I बल्लेबाजों की नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनी थीं। उनसे पहले यह उपलब्धि केवल मिताली राज ने हासिल की थी। हालिया समय में शेफाली ने अपनी खोई हुई फॉर्म को पूरी तरह हासिल किया है, जिसका असर अब रैंकिंग में साफ नजर आ रहा है।

वर्ल्ड कप फाइनल में किया था कमाल

पिछले महीने खेले गए ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में शेफाली ने मैच जिताऊ प्रदर्शन करते हुए 87 रन बनाए और 2 विकेट भी झटके, जिससे भारत ने पहली बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। 21 साल की इस बल्लेबाज ने उसी शानदार फॉर्म को श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज में भी जारी रखा।

शेफाली लंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अब तक तीन अर्धशतक लगा चुकी हैं और वह फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। रैंकिंग में वह अब ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी से सिर्फ 60 रेटिंग पॉइंट पीछे हैं, जो इस समय नंबर-1 पर बनी हुई हैं। T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-5 में बेथ मूनी के अलावा वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज (2nd), भारत की स्मृति मंधाना (3rd), ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्राथ (4th) और साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वरार्ड्ट शामिल हैं। टॉप-10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 3 भारतीय शुमार हैं। तीसरी भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज हैं। वह एक पायदान के नुकसान के बाद 10वें स्थान पर खिसक गई हैं।

रेणुका सिंह ने लगाई 8 पायदान की छलांग

T20I गेंदबाजों की रैंकिंग में भी भारतीय खिलाड़ियों के लिए खुशी की खबर रही। रेणुका सिंह को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। रेणुका सिंह ने श्रीलंका सीरीज के तीसरे मैच में टीम में वापसी करते हुए चार विकेट हॉल लिया था। इसके चलते उन्होंने रैंकिंग में 8 स्थान की छलांग लगाकर संयुक्त रूप से छठा स्थान हासिल कर लिया है। ICC रैंकिंग में दीप्ति शर्मा T20I गेंदबाजों की लिस्ट में अब भी शीर्ष स्थान पर बनी हुई हैं, जबकि वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज T20I ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में बड़ी बढ़त के साथ पहले नंबर पर कायम हैं।

यह भी पढ़ें:

सर डॉन ब्रैडमैन की ऐतिहासिक बैगी ग्रीन कैप होगी नीलाम, भारत से है खास कनेक्शन

क्विंटन डी कॉक ने टी20 में किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement