पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। घुटने की चोट के चलते बिग बैश लीग (BBL) में उनका अभियान बीच में ही थम गया था, लेकिन अब यह चोट उतनी गंभीर नहीं पाई गई है, जितनी उनकी पिछली चोटें थीं। ऐसे में शाहीन का आगामी T20 वर्ल्ड कप में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हुए शाहीन को दाएं घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद साल के अंत में उन्हें पाकिस्तान वापस बुला लिया गया। T20 वर्ल्ड कप नजदीक होने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तुरंत उनके रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।
रिहैब सही दिशा में, अगले हफ्ते से गेंदबाजी
शाहीन अफरीदी ने लाहौर कलंदर्स के टैलेंट हंट कार्यक्रम के दौरान बताया कि उनका रिहैब अच्छे से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनका रिहैब जारी है और PCB की मेडिकल टीम इस पर नजर बनाए हुए है। फिलहाल वह जिम वर्कआउट और बल्लेबाजी पर काम कर रहे हैं। अगले हफ्ते से गेंदबाजी शुरू करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मौजूदा चोट पहले जैसी गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार चोट उतनी बड़ी नहीं है। हड्डी में हल्की सूजन है। MRI रिपोर्ट ज्यादा चिंताजनक नहीं आई है। इसमें एक महीना नहीं, शायद एक हफ्ता ही लगे।
2022 की चोट ने बिगाड़ दिया था वर्ल्ड कप
शाहीन जिस घुटने की बात कर रहे हैं, उसी में उन्हें 2022 में श्रीलंका टेस्ट के दौरान पोस्टीरियर क्रूशिएट लिगामेंट (PCL) की गंभीर चोट लगी थी। इस चोट के कारण वह करीब 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे और उस साल के T20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच भी नहीं खेल पाए। हालांकि, वह टूर्नामेंट के अंतिम चरण में लौटे, लेकिन फाइनल मुकाबले में फिर से चोटिल हो गए और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी नहीं कर सके। इंग्लैंड ने उसी मैच में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।
BBL में फीका प्रदर्शन, इंटरनेशनल में बेहतर फॉर्म
BBL में शाहीन अफरीदी का प्रदर्शन खास प्रभावशाली नहीं रहा। उन्होंने चार मैचों में 11.19 की इकॉनमी से रन खर्च किए और केवल दो विकेट हासिल किए। हालांकि, इंटरनेशनल लेवल पर उनका प्रदर्शन बेहतर रहा। पिछले साल वह पाकिस्तान के लिए T20 फॉर्मेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, उनसे आगे सिर्फ मोहम्मद नवाज और अबरार अहमद थे।
श्रीलंका में खेलने से मिलेगा फायदा
पाकिस्तान की टीम इस समय श्रीलंका में व्हाइट-बॉल सीरीज खेल रही है, जो वर्ल्ड कप से पहले अहम तैयारी मानी जा रही है। T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा। ODI टीम के कप्तान शाहीन ने कहा कि पिछले एक साल में हमने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। किसी टूर्नामेंट से पहले उस देश में जाकर मैच खेलना खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद होता है और उन्हें उम्मीद है कि इससे हमें वर्ल्ड कप में भी फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें
ICC के सामने भीगी बिल्ली बना BCB, टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही निकल गई सारी हेकड़ी
AUS vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में 35 साल बाद हुआ ऐसा, बेन डकेट बने शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा