Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. Kharmas Shadi Upay: शादी तय होने में आ रही हैं बार-बार रुकावटें? 14 जनवरी से पहले खरमास में कर लें ये उपाय, जल्द गूंजेगी शहनाई

Kharmas Shadi Upay: शादी तय होने में आ रही हैं बार-बार रुकावटें? 14 जनवरी से पहले खरमास में कर लें ये उपाय, जल्द गूंजेगी शहनाई

Kharmas Shadi Upay: खरमास 2026 के दौरान सूर्यदेव धनु राशि में रहेंगे। यह समय भले ही शुभ कार्यों के लिए अनुकूल न हो, लेकिन पूजा-पाठ, दान और मंत्र साधना के लिए अत्यंत फलदायी माना गया है। इस दौरान किए गए उपाय विवाह योग को मजबूत कर सकते हैं।

Written By: Arti Azad @Azadkeekalamse
Published : Jan 07, 2026 08:09 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 08:09 pm IST
Kharmas 2026 Shadi Upay- India TV Hindi
Image Source : PEXELS शादी में आ रही रुकावटें दूर करने के लिए खरमास में करें ये उपाय

Kharmas 2026 Shadi Upay: कई बार जीवन में सब कुछ ठीक होने के बावजूद विवाह में बार-बार अड़चनें आने लगती हैं। कभी रिश्ते तय होकर टूट जाते हैं तो कभी बात आगे बढ़ ही नहीं पाती। ऐसे में व्यक्ति मानसिक तनाव में आ जाता है और यह सोचने लगता है कि आखिर शादी कब होगी। दरअसल, ज्योतिष शास्त्र में शादी में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए खरमास के दौरान किए जाने वाले कुछ सरल और प्रभावी उपाय बताए गए हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो 14 जनवरी से पहले ये उपाय जरूर कर लें। 

खरमास 2026 क्या है और क्यों है खास?

ज्योतिष के अनुसार, जब सूर्यदेव धनु या मीन राशि में गोचर करते हैं, तब खरमास की शुरुआत होती है। वर्तमान में सूर्यदेव धनु राशि में हैं और 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इस अवधि में विवाह जैसे मांगलिक कार्य नहीं किए जाते, लेकिन यह समय आध्यात्मिक साधना के लिए बहुत शुभ माना गया है।

विवाह बाधा दूर करने के लिए सूर्य उपाय

अगर आपकी शादी में बार-बार देरी हो रही है, तो खरमास के दौरान प्रतिदिन सुबह स्नान के बाद सूर्यदेव को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें। अर्घ्य देते समय मन शांत रखें और विवाह से जुड़ी अपनी इच्छा पर ध्यान केंद्रित करें। यह उपाय आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है।

ऐसे मजबूत होंगे विवाह योग

खरमास में भगवान विष्णु की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है। उन्हें पीले फूल, फल और नारियल अर्पित करें। साथ ही प्रतिदिन "ॐ श्रीं ह्रीं पूर्ण गृहस्थ सुख सिद्धये ह्रीं श्रीं ॐ नमः" मंत्र का कम से कम 21 बार जाप करें। इससे कुंडली में विवाह योग मजबूत होता है।

दान-पुण्य से हटती हैं अड़चनें

ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि खरमास के दौरान दान का विशेष महत्व है। जरूरतमंद को अनाज, वस्त्र या धन का दान करें। विशेष रूप से पीली वस्तुओं का दान विवाह और आर्थिक समस्याओं को दूर करने में सहायक माना गया है।

सकारात्मक सोच से मिलेगा लाभ

घर में रोज दीपक जरूर जलाएं, धूप-अगरबत्ती करके और ईश्वर से प्रार्थना करें। पीले रंग का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें और नकारात्मक विचारों से दूर रहें। विश्वास रखें कि सही समय आने पर विवाह जरूर होगा।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें:  Lohri Festival 2026: कब मनाया जाएगा लोहड़ी का पर्व? जानिए क्यों इतना खास माना जाता है ये त्योहार

क्या है आंख फड़कने और हथेली में खुजली होने का मतलब? शकुन शास्त्र से जानें इन संकेतों में छुपे हुए शुभ-अशुभ संदेश

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। धर्म से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement