राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक बड़ी दर्दनाक और संवेदनशील खबर सामने आई है। कर्ज से परेशान एक व्यापारी ने दुनिया से दूर जाने का इरादा जताते हुए वीडियो बनाया, जो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही बांसवाड़ा पुलिस हरकत में आ गई। वायरल वीडियो के आधार पर आंबापुरा थाना पुलिस तुरंत युवक की तलाश में जुटी और माही पुल गेमन क्षेत्र में पहुंची।
सुसाइड अटेम्प्ट से पहले माही पुल पर बनाया वीडियो
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के रतलाम का व्यापारी भारी कर्ज के दबाव में मानसिक रूप से परेशान था। वह बांसवाड़ा के माही पुल पर पहुंचा और नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की। सुसाइड अटेम्पट से पहले उसने वीडियो बनाकर अपने 20 साल के बेटे को भेजा जिसमें उसने कहा कि उसे प्रॉपर्टी बिजनेस में नुकसान हुआ है और कर्ज से परेशान होकर वह यह कदम उठा रहा है। वीडियो में वह अपने बेटे से कह रहा है, लविश जब तक तुम यह वीडियो देखोगे, तब तक मैं बहुत दूर जा चुका होउंगा। मेरे ऊपर बहुत कर्ज था, प्रॉपर्टी में बहुत लॉस हुआ। मां और दीदी का ख्याल रखना।
'रोज 1-2 हजार के लिए मशक्कत करनी पड़ती है, दुनिया छोड़कर चला जाऊंगा'
आंखों में आंसू लिए व्यापारी आगे कहता है, ''मैं बहुत दिनों से परेशान हो रहा हूं। मानसिक तौर पर मैं बहुत ज्यादा टूट चुका हूं। रोज 1-2 हजार के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। मैं दुनिया छोड़कर चला जाऊंगा। कभी खबर मिले तो गेमन पुल जाकर देख लेना। मकान को बेचकर मम्मी के गहने छुड़ा लेना।'' बेटे को यह वीडियो भेज वह माही नदी में कूद गया।
पानी से सुरक्षित बाहर निकाला
जब बेटे ने यह वीडियो देखी तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूझबूझ और तत्परता से कार्रवाई की। पुलिस के साथ में व्यापारी के परिजन भी पहुंचे और पुल पर पड़े उसके जूते पहचान लिए। इसके बाद तत्काल उसका रेस्क्यू करना शुरू किया गया। करीब रात 8 बजे के बाद पुलिस ने व्यापारी का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
रेस्क्यू के बाद व्यापारी को समझाया गया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वह थोड़ा चोटिल भी हुआ था। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक अनमोल जीवन बच गया। यह घटना समाज में बढ़ते कर्ज और मानसिक तनाव की गंभीर तस्वीर भी पेश करती है।
(रिपोर्ट- राजा सोनी)
यह भी पढ़ें-
एक्सीडेंट के दर्द से परेशान मरीज ने किया सुसाइड, अस्पताल की चौथी मंजिल से लगाई छलांग; मचा हड़कंप
गर्लफ्रेंड ने इंस्टाग्राम पर किया ब्लॉक, तो मौत को गले लगाने चला, सुसाइड से पहले ही कर बैठा कांड