Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय खन्ना के दोस्त वाले किरदार पर बोले अरशद वारसी तो टूट गया प्रियदर्शन का दिल, बोले- 'बहुत कोफ्त हुई'

अक्षय खन्ना के दोस्त वाले किरदार पर बोले अरशद वारसी तो टूट गया प्रियदर्शन का दिल, बोले- 'बहुत कोफ्त हुई'

फिल्म हलचल के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने हाल ही में अरशद वारसी के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने अपने अनुभव को खराब बताया था।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 07, 2026 08:09 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 08:09 pm IST
Arshad Warsi And Priyadarshan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@ARSHAD_WARSI, PRIYADARSHAN.OFF अरशद वारसी और प्रियदर्शन

साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म हलचल लोगों को खूब पसंद आई थी और आज भी इसकी कहानी फैन्स को गुदगुदाती रहती है। इसमें अक्षय खन्ना के दोस्त बने अरशद वारसी ने शानदार किरदार निभाया था और खूब प्यार भी  बटोरा था। लेकिन हाल ही में अरशद वारसी ने एक इंटरव्यू में इस किरदार को लेकर एक ऐसी बात कही कि इसके डायरेक्टर प्रियदर्शन का दिल टूट गया। प्रियदर्शन ने अरशद के इस बयान पर अपनी निराशा भी व्यक्त की है। 

क्या बोले हलचल फिल्म के डायरेक्टर?

फिल्म निर्माता प्रियदर्शन ने आखिरकार अरशद वारसी की हालिया टिप्पणी पर चुप्पी तोड़ी है, जिसमें उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपनी हिट फिल्म 'हलचल' के बारे में 'बुरा अनुभव' शेयर किया था। अक्षय कुमार और सैफ अली खान की फिल्म 'हैवान' के पोस्ट-प्रोडक्शन में व्यस्त प्रियदर्शन ने अभिनेता के प्रति अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की है और अक्षय खन्ना और करीना कपूर अभिनीत 2005 की हिट कॉमेडी फिल्म पर उनकी टिप्पणी की आलोचना की है। मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में, 'हेरा फेरी' के निर्देशक ने स्वीकार किया कि अरशद के उनके साथ काम करने के बारे में दिए गए विचारों से वे 'हैरान और आहत' हैं। वारसी के इस दावे पर कि उन्हें 'हलचल' में बड़ी भूमिका निभाने के लिए धोखा दिया गया था, प्रियदर्शन ने जवाब देते हुए कहा, 'जब मैंने उनकी बात पढ़ी तो मैं बहुत परेशान हुआ। हो सकता है मैं गलत हूं, और शायद इसे गलत समझा गया हो, लेकिन अगर उन्होंने शिकायत की है, तो मैं हैरान हूं।'

फिल्म के दौर का किया खुलासा

हंगामा के निर्देशक प्रियदर्शन ने आगे बताया कि 'हलचल' के हिट होने के बाद अरशद ने उन्हें फोन किया और उनकी आवाज आजकल की उनकी बातों से बिल्कुल अलग थी। उन्होंने कहा, 'फिल्म रिलीज होने के बाद उन्होंने फोन किया और कहा, 'प्रियान सर, मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मुझे इस तरह की सराहना मिलेगी।' हलचल' बहुत बड़ी हिट थी, लेकिन अरशद ने इसे फ्लॉप फिल्म बताया। इससे मुझे बहुत दुख हुआ; मेरी हिट फिल्मों में से एक होने के बावजूद वह ऐसा क्यों कहेंगे? उन्होंने कहा, 'लोगों ने 'हलचल' में उनके अभिनय को पसंद किया और सराहा। अरशद के इन आरोपों से मैं बहुत दुखी और आहत हूं। उन्हें शिकायत करने का कोई कारण नहीं था।' जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि फिल्म 'हुलचुल' में अरशद ने अक्षय के सबसे अच्छे दोस्त लकी भल्ला का किरदार निभाया था, जिसके किरदार ने फिल्म में सबसे मजेदार दृश्य पेश किए थे। अरशद के अलावा, फिल्म में अमरीश पुरी, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, परेश रावल, अरबाज खान और शक्ति कपूर जैसे दिग्गज कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल रही और भारत में 31 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।

ये भी पढ़ें- 8 की उम्र में ईरान से भागी थी ये हसीना, रिफ्यूजी कैंप में 1 आलू और अंडे के सहारे काटे दिन, तहखाने में रहते थे माता-पिता

थलापति विजय की आखिरी फिल्म 'जना नायकन' को लेकर क्या है विवाद, सेंसर बोर्ड से क्यों नहीं मिला सर्टिफिकेट? जानें पूरा मामला

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement