90 के दशक की एक स्टार, जिसकी मौत ने पूरे देश को हैरान कर दिया। यूं तो फिल्म इंडस्ट्री ने कई ऐसी मौतें देखी हैं, जो भुलाए नहीं भूलतीं, लेकिन इस एक्ट्रेस की मौत ऐसे समय पर हुई जब यह सात महीने की प्रेग्नेंट थी। हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री सौंदर्या की, जिनकी अचानक मौत ने उनके फैंस और पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था। एक जानी-मानी स्टार, जिन्होंने सिर्फ 31 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सौंदर्या दक्षिण के साथ-साथ बॉलीवुड की भी एक सशक्त हस्ती बन चुकी थीं, ऐसे में उनके निधन ने सभी को हैरान और मायूस कर दिया था।
साउथ सिनेमा की बड़ी स्टार थीं सौंदर्या
सौंदर्या दक्षिण भारतीय सिनेमा खासतौर पर कन्नड़ और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थीं। सौंदर्या का करियर अपने पीक पर था, उनकी बोलती आंखें, खूबसूरती और शानदार अभिनय ने उन्हें एक ऐसे मुकाम पर पहुंचा दिया था, जब उनकी तुलना रेखा और हेमा मालिनी जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों से होने लगी थी। यूं तो सौंदर्या ने अपने करियर में कई हिट फिल्में कीं, लेकिन जिस फिल्म ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया, वो थी 'सूर्वंशम'।
अमिताभ बच्चन के साथ निभाया लीड रोल
सौंदर्या ने 'सूर्यवंशम' में अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल निभाया था। फिल्म में उनका राधा का किरदार आज भी दर्शकों के बीच याद किया जाता है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल प्ले किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। लेकिन टेलीविजन पर बार-बार प्रसारित होने से ये एक कल्ट फिल्म बन गई। सौंदर्या ने अपने अभिनय से सबको इंप्रेस किया। धीरे-धीरे सौंदर्या की लोकप्रियता बढ़ती गई और उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई।
मामा के बेटे से की शादी
2003 में सौंदर्या ने जी.एस रघु से शादी की थी, जो उनके बचपन के दोस्त और मामा के बेटे थे। जी हां, सौंदर्या ने अपने कजन से शादी की थी। शादी केबाद उन्होंने फिल्मों से दूर होने का फैसला किया। 2004 में उन्होंने राजनीति ज्वॉइन कर ली और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। इसी साल उन्हें लेकर ऐसी खबर आई, जिसने सबको चौंका दिया। 17 अप्रैल 2004 को सौंदर्या एक पॉलिटिकल रैली के लिए निकलीं, उन्होंने 4 सीटर प्राइवेट एयरक्राफ्ट लिया था, जिसने 100 मीटर ऊपर जाते ही आग पकड़ ली और क्रैश हो गया। इस हादसे में सौंदर्या का जलकर मौत हो गई। जब सौंदर्या का निधन हुआ, वह 7 महीने की प्रेग्नेंट थीं।
ये भी पढ़ेंः 8 की उम्र में ईरान से भागी थी ये हसीना, रिफ्यूजी कैंप में 1 आलू और अंडे के सहारे काटे दिन