Jacob Bethell Century: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एशेज टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैकब बेथल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है। बेथेल के लिए यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है। उन्होंने अभी तक अपने करियर में सिर्फ पांच टेस्ट मैच खेले हैं। उनकी इस पारी के बदौलत इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। उन्होंने चौका लगाकर अपनी ये सेंचुरी पूरी की।
इस खास लिस्ट में शामिल हुआ जैकब बेथेल का नाम
जैकब बेथेल इंग्लैंड के पांचवें ऐसे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने अपनी पहला फर्स्ट क्लास शतक टेस्ट में लगाया हो। जैकब बेथेल से पहले ये कारनामा इंग्लैंड के लिए हेनरी वुड, जैक रसेल, स्टुअर्ट ब्रॉड और गस एटकिंसन ने किया है। अब इस लिस्ट में पांचवें खिलाड़ी के तौर पर बेथेल का नाम शामिल हो चुका है।
टेस्ट मैच में पहला फर्स्ट क्लास शतक लगाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज
- हेनरी वुड बनाम साउथ अफ्रीका, केप टाउन, 1892
- जैक रसेल बनाम ऑस्ट्रेलिया, ओल्ड ट्रैफर्ड, 1989
- स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम पाकिस्तान, लॉर्ड्स, 2010
- गस एटकिंसन बनाम श्रीलंका, लॉर्ड्स, 2024
- जैकब बेथेल बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2026
22 साल की उम्र में जैकब बेथेल ने लगाया शतक
जैकब बेथेल की बात करें तो वह इस मैच में नंबर तीन पर बैटिंग करने के लोए आए। जैक क्रौली के पहले ओवर में आउट होने के बाद वह बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने शुरुआत से ही संभलकर बल्लेबाजी की। बेथेल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान अच्छी गेंदों को सम्मान दिया और खराब गेंदों पर शॉट्स लगाकर रन बटोरे। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 12 चौके लगाए और अंत में 162 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की। बेथेल ने ये शतक 22 साल की उम्र में लगाया है।
ऑस्ट्रेलिया को मिली थी 183 रनों की बढ़त
इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 200 से अधिक रन बना चुकी हैं। बेथेल के अलावा बेन डकेट ने 42 रनों की पारी खेली। वहीं रूट सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 567 रन बनाकर 183 रन की बढ़त हासिल की थी। अब यहां से इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कितना बड़ा टारगेट रख पाती है ये देखना दिलचस्प होगा। ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में इस वक्त 3-1 से आगे है।
यह भी पढ़ें
रोहित शर्मा से फैन ने पूछा वड़ा पाव खायेंगे? हिटमैन के रिएक्शन ने कर दिया सभी को हैरान, देखें VIDEO