भारतीय टीम को 11 जनवरी से घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से कुछ दिन पहले स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया था। इस सीरीज में एक बार फिर से सभी की नजरें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं। रोहित और कोहली दोनों का साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल के आखिर में खेली गई वनडे सीरीज में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला था। वहीं रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को लेकर मुंबई में ट्रेनिंग शुरू कर दी है और वहीं उनका फैन के साथ बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
रोहित से फैन ने पूछा वड़ा पाव खायेंगे
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को वड़ा पाव खाना काफी पसंद है, लेकिन अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इन सभी चीजों का खान छोड़ दिया है। मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज को लेकर ट्रेनिंग के दौरान जब रोहित से एक फैन ने वड़ा पाव खाने के लिए पूछा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए विनम्रता से इसे मना कर दिया। पिछले कुछ सालों में रोहित शर्मा अपनी फिटनेस को लेकर अब काफी ज्यादा गंभीर हो गए हैं, जिसमें टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करने के बाद अब वह पूरी तरह से वनडे फॉर्मेट में अपना ध्यान लगा रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब रोहित ने वड़ा पाव को खाने से मना किया है। इससे पहले जयपुर में विजय हजारे ट्रॉफी के मैच के दौरान एक फैन ने उन्हें वड़ा पाव ऑफर किया था, जिसे रोहित ने मना कर दिया था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज रहेगी काफी अहम
रोहित शर्मा के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज काफी अहम रहने वाली है, जिसमें वह अपने बल्ले का कमाल जारी रखना चाहेंगे। टीम इंडिया को इसके बाद अगली वनडे सीरीज काफी लंबे अंतराल के बाद खेलने को मिलेगी, ऐसे में साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए कई खिलाड़ियों के फॉर्म पर चयनकर्ताओं की नजरें रहने वाली हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा का वनडे में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 31 मैचों में खेलते हुए 38.32 के औसत से 1073 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2 शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं।
ये भी पढ़ें