आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 इस बार भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी। टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें एक नाम न्यूजीलैंड का भी शामिल है। कीवी क्रिकेट बोर्ड ने इस अहम टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई ऐसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, जो अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। न्यूजीलैंड की टीम को आगामी टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-डी में जगह मिली है, जिसमें वह अपने अभियान का आगाज 8 फरवरी को अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले के साथ करेगी।
मिचेल सैंटनर संभालेंगे कप्तानी, फर्ग्युसन को भी मिली जगह
न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी जो 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है, उसमें उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी पिछले काफी समय से टीम का हिस्सा और अनुभवी स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर को सौंपी है। इसके अलावा टीम में फिन एलन और मार्क चैपमेन का नाम भी शामिल है, जिसमें दोनों ही खिलाड़ियों अनफिट होने के बाद अब पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन का नाम भी शामिल है, जो अभी फिलहाल फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं और उन्होंने नवंबर 2024 से अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी मुकाबला नहीं खेला है।
कीवी क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इन सभी खिलाड़ियों को लेकर बयान भी जारी किया गया जिसमें उन्होंने ये साफ किया कि सभी प्लेयर्स को प्लानिंग के जरिए पूरी तरह फिट होने के साथ मैदान पर उतारा जाएगा और टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी उपलब्ध हो जाएंगे। कीवी स्क्वाड में एडम मिल्ने का नाम भी शामिल है जिन्होंने जुलाई 2025 में अपना पिछला मुकाबला खेला था, इसके अलावा जिमी नीशम का नाम भी शामिल है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड
मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमेन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।
ट्रैवलिंग रिजर्व - काइल जैमीसन।
न्यूजीलैंड की टीम का टी20 वर्ल्ड कप में रहेगा ये शेड्यूल
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में न्यूजीलैंड की टीम को ग्रुप-डी में जगह मिली है, जिसमें उसके साथ अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, कनाडा और यूएई की टीम है। न्यूजीलैंड की टीम चेन्नई में 8 फरवरी को अफगानिस्तान से अपना पहला मैच खेलेगी, इसके बाद दूसरे मुकाबले में उसकी भिड़ंत यूएई से 10 फरवरी में होगी। न्यूजीलैंड की टीम 14 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के स्टेडियम में खेलेगी, जबकि 17 फरवरी को वह ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच कनाडा की टीम के खिलाफ चेन्नई के स्टेडियम में खेलने उतरेगी।
ये भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप 2026 पर संकट? बांग्लादेश के भारत में खेलने से इनकार पर ICC और BCB के बीच होगी बैठक