Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. VIDEO: बर्फ में उठीं आग की लपटें, माउंट एटना के पहाड़ों में ये कैसे हुआ? कैमरे में कैद हो गया अद्भुत दृश्य

VIDEO: बर्फ में उठीं आग की लपटें, माउंट एटना के पहाड़ों में ये कैसे हुआ? कैमरे में कैद हो गया अद्भुत दृश्य

यूरोप के पहाड़ माउंट एटना में बर्फीली पहाड़ियों में जमा बर्फ में भयानक आग लग गई। धमाके के साथ पहाड़ पर सैकड़ों फीट ऊपर तक लावा उठा और फिर बर्फीली पहाड़ियों में बहता हुआ बर्फ की चट्टानों में चला गया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 07, 2026 05:32 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 05:32 pm IST
बर्फ में लगी भयानक आग।- India TV Hindi
Image Source : X- @MEDIAVRAIFR बर्फ में लगी भयानक आग।

यूरोप के पहाड़ माउंट एटना में एक अनोखी घटना देखने को मिली, जहां बर्फीली पहाड़ियों में जमा बर्फ में आग लग गई। दरअसल, इटली के सिसली इलाके के माउंट एटना में एक्टिव ज्वालामुखी है, जहां धमाके के साथ सैकड़ों फीट ऊपर तक लाल-गर्म लावा उठा और फिर बर्फीली पहाड़ियों में बहता हुआ बर्फ की चट्टानों में प्रवेश कर गया।

इटली के सिसिली द्वीप पर मौजूद माउंट एटना में 2025 के आखिर में यह विस्फोट हुआ, जिससे चारों ओर धुआं और लावा फैल गया। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक हालिया वीडियो में इस विस्फोट को दिखाया गया है, जिससे बहुत ही दुर्लभ प्राकृतिक नजारे दिख रहे हैं।

बर्फीली पहाड़ी को झुलसाते दिखा खौलता हुआ लावा

इस नजारे का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया गया है, जिसमें पहाड़ की चोटी पर ताजी बर्फ पर चमकते हुए लावा की धाराएं बहती दिख रही हैं। साथ ही लोग रात में हेडलाइट लगाकर ढलानों पर स्कीइंग कर रहे हैं। इस अनोखी घटना को देखकर सब हैरान हैं कि आखिर लाल खौलता हुआ लावा बर्फीली पहाड़ी को कैसे झुलसा रहा है। इसमें धुआं और लावा अभी तक पूरे इलाके को अपने आगोश में लिए हुए हैं।

न्यू ईयर 2026 के पहले दिन फूटा ज्वालामुखी

2026 के पहले दिन इसके फटने के बाद, इटली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जियोफिजिक्स एंड वोल्केनोलॉजी (INGV) ने बताया कि माउंट एटना के पूर्वी हिस्से में स्थित वैले डेल बोवे के अंदर की दरारों से लावा निकल रहा था। रिपोर्ट्स में बोक्का नुओवा सहित चोटी के क्रेटर्स से विस्फोटक धमाकों का भी ज़िक्र किया गया, जिससे राख के बादल आसमान में फैल गए।

दुनिया के सबसे एक्टिव ज्वालामुखियों में से एक है माउंट एटना ज्वालामुखी

बता दें कि इटली के सिसिली में मौजूद यह ज्वालामुखी दुनिया के सबसे एक्टिव ज्वालामुखियों में से एक है। एटना बहुत ऊंचा भी है; यह इटली में मौजूद दूसरे ज्वालामुखी माउंट वेसुवियस से ढाई गुना से भी ज्यादा ऊंचा है। लावा और बर्फ के मिलने का लेटेस्ट वीडियो खतरनाक लग रहा है लेकिन अधिकारियों ने कहा कि इससे आस-पास रहने वाले लोगों को तुरंत कोई खतरा नहीं है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Europe से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement