वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों का मजाक उड़ाया है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने फ्रांस को अमेरिका में आयात होने वाली सभी फ्रांसीसी दवाओं पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी थी। ट्रंप ने दावा किया कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों उनकी धमकी से घुटने टेक दिए। ट्रंप ने दावा किया कि फ्रांस के राष्ट्रपति उनकी धमकी से डर गए और मुझसे प्रार्थना किया कि ''प्लीज ये बात आप किसी को मत बताइएगा"।
अमेरिका की धमकी से झुके फ्रांसीसी राष्ट्रपति
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने दशकों से वैश्विक स्वास्थ्य सेवा को सब्सिडी दी है और दावा किया कि उनकी "मोस्ट फेवर्ड नेशन" नीति ने तेजी से बात मनवाने में मदद की।
रिपब्लिकन सांसदों को संबोधित करते हुए, ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने फ्रांसीसी नेता से प्रिस्क्रिप्शन दवाओं की कीमतें बढ़ाने के लिए कहा क्योंकि अमेरिकी उपभोक्ता फ्रांसीसी उपभोक्ताओं की तुलना में 14 गुना अधिक भुगतान कर रहे हैं। हमने फ्रांस से कहा कि या तो अमेरिकी मांगों को मानें या शैंपेन और वाइन सहित सभी फ्रांसीसी उत्पादों पर 25 प्रतिशत का भारी टैरिफ झेलें। ट्रंप ने दावा किया कि टैरिफ की धमकी ने मैक्रों को अमेरिकी मांगों के आगे झुकने पर मजबूर कर दिया।
ट्रंप ने टैरिफ को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का उड़ाया मज़ाक
ट्रंप ने कहा कि फ्रांसीसी नेता ने उनसे कहा कि डोनाल्ड आपकी बात मान ली। मैं अपनी प्रिस्क्रिप्शन दवाओं की कीमतें 200 प्रतिशत या जो भी आप चाहें, बढ़ाना चाहता हूं। आप जो भी चाहते हैं, डोनाल्ड, कृपया जनता को न बताएं, मैं आपसे विनती करता हूँ।" उन्होंने आगे कहा, "हर देश ने यही बात कही।"
ट्रंप के अनुसार, फ्रांस पर टैरिफ लगाने की जो धमकी उन्होंने दी थी, वह उनके अनुरोध से 42 गुना अधिक था। उनकी मांग मानने पर फ्रांस ने दवाओं की कीमतें $10 प्रति गोली से बढ़ाकर $30 कर दीं, जबकि अमेरिका में कीमतें कम हो गईं। ट्रंप की टिप्पणियों के बाद न तो मैक्रों और न ही फ्रांसीसी सरकार ने तुरंत कोई जवाब दिया है।