Hamas Terrorist Naji Zaheer In Pakistan: पाकिस्तान और आतंकियों का गठजोड़ पुराना है। दुनिया ने कई बार पाकिस्तान के आतंक प्रेम को देखा है। अपनी धरती पर आतंकी संगठनों को समर्थन और शरण देना इस देश का इतिहास रहा है। एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ है जिससे पाकिस्तान बेनकाब हो गया है। देखा गया है कि हमास और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के बीच गठजोड़ बन रहा है।
आतंकियों का दोस्ताना
हाल ही में हमास और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकियों की मुलाकात हुई है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि हमास का आतंकी लश्कर के कैंप में चीफ गेस्ट बनकर पहुंचा था। यह घटना साफ इशारा करती है कि कैसे आतंकी संगठन हमास और पाकिस्तानी आतंकी ग्रुप लश्कर के बीच संबंध दोस्ताना हुए हैं।
सजा आतंकियों का स्टेज
हाल ही में हमास का बड़ा आतंकी कमांडर नजी जहीर गुजरांवाला में पाकिस्तान मार्कजी मुस्लिम लीग (PMML) के आयोजित कार्यक्रम में LeT कमांडर राशिद अली संधू के साथ एक ही स्टेज पर देखा गया था। PMML को व्यापक रूप से LeT का राजनीतिक मोर्चा माना जाता है और संधू इस संगठन के नेता के रूप में कवर के तौर पर काम करता है। प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के बीच यह मुलाकात दोनों के बीच बढ़ते सहयोग को दर्शाती है।
जहीर पहले भी आया था पाकिस्तान
नजी जहीर हमास का वही आतंकी है जिसने फरवरी 2025 में PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) का दौरा किया था। इस दौरे के दौरान उसने LeT और जैश-ए-मोहम्मद के कमांडरों के साथ मिलकर भारत-विरोधी संयुक्त रैली को संबोधित किया था। यह दौरा पहलगाम आतंकी हमले से महज कुछ हफ्ते पहले हुआ था।
आतंकी को पाकिस्तान में मिला सम्मान
जहीर के पाकिस्तान से संबंध 2023 में मजबूत हो गए थे। अक्टूबर 2023 में भी हमास का आतंकी पाकिस्तान पहुंचा था और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजल-उर-रहमान से मिला था। उसी दिन उसने पेशावर में मुफ्ती महमूद कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था, जहां खालिद मशाल ने वीडियो लिंक से हिस्सा लिया। नवंबर 2023 में नाजी कराची में "तूफान-ए-अक्सा" कॉन्फ्रेंस में शामिल हुआ था। जनवरी 2024 में आतंकी ने कराची प्रेस क्लब में मीडिया से बात की थी। अप्रैल 2024 में, इस्लामाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने जहीर को सम्मानित किया था। आतंकी जहीर का बार-बार पाकिस्तान आना इस बात की ओर साफ इशारा है कि हमास और लश्कर अब शौहर और बीवी बन गए हैं।
यह भी पढ़ें:
बांग्लादेश पुलिस ने उस्मान हादी की हत्या को लेकर खोले राज, बताया क्यों हुआ मर्डर; किसका है हाथ
ट्रंप की नई तस्वीर से पूरी दुनिया में मची हलचल, सामने आया ईरान को लेकर अमेरिका का प्लान