भारती सिंह ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। कॉमेडी क्वीन ने 19 दिसंबर को अपने दूसरे बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया और अब डिलीवरी के 20 दिनों के अंदर ही भारती ने काम पर भी वापसी कर ली है। भारती कलर्स टीवी के पॉपुलर शो 'लॉफ्टर शेफ्स सीजन 3' को होस्ट करती नजर आएंगी। नए साल के आगाज के साथ शो इस चर्चित शो की शूटिंग शुरू हुई, जहां कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी, जन्नत जुबैर, करण कुंद्रा और एल्विश यादव जैसे सेलेब्स नजर आए। लेकिन, सारी लाइमलाइट भारती सिंह लूट ले गईं। शो में अपनी वापसी के साथ ही भारती ने सभी को मिठाई भी बांटी।
पैपराजी का मुंह कराया मीठा
'लॉफ्टर शेफ्स सीजन 3' के सेट पर लौटीं भारती सिंह ने अपने दूसरे बच्चे काजू के होने की खुशी में सेट पर मौजूद पैपराजी का मुंह मीठा कराया। इसी दौरान किसी ने सवाल किया है कि काजू कहां है और भारती अपने दूसरे बेटे से उन्हें कब मिलवा रही हैं? इसके जवाब में भारती ने कहा, 'गोला और काजू दोनों घर पर हैं और जब आप बिना कैमरे के मिलने आएंगे, तो काजू से जरूर मिलवाएंगे।'
किशमिश का इंतजार कर रही थीं भारती
भारती कहती हैं कि 'काजू आ गया, सोचा था किशमिश आएगी।' इस बीच एक पैपराजी ने कहा- 'काजू के बाद किशमिश भी आनी है।' यह सुनकर भारती सिंह चौंक जाती हैं और कहती हैं, 'यही करती रहूं क्या मैं? शूटिंग भी है ना। गोला और काजू ही काफी हैं।' इसके बाद मजाक-मजाक में भारती ने पति हर्ष को कसूरवार ठहराया और बोलीं कि 'हम कोशिश करते रहेंगे।' ये सुनकर सारे पैपराजी हंस पड़े।
2022 में बेटे गोला को दिया था जन्म
बता दें, भारती सिंह 2017 में हर्ष लिंबाचिया के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। शादी के 5 साल बाद भारती ने अपने पहले बेटे लक्ष्य यानी गोला को जन्म दिया। कपल ने अप्रैल 2022 में गोला का इस दुनिया में स्वागत किया। वहीं 19 दिसंबर 2025 को भारती ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया, जिसकी झलक अब तक कॉमेडी क्वीन ने फैंस संग साझा नहीं की है।
ये भी पढ़ेंः सुष्मिता सेन की राह पर साउथ हसीना, 24 की उम्र में बनी 3 बच्चों की मां, मगर औलाद को नहीं रखती साथ, बताई वजह