Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुष्मिता सेन की राह पर साउथ हसीना, 24 की उम्र में बनी 3 बच्चों की मां, मगर औलाद को नहीं रखती साथ, बताई वजह

सुष्मिता सेन की राह पर साउथ हसीना, 24 की उम्र में बनी 3 बच्चों की मां, मगर औलाद को नहीं रखती साथ, बताई वजह

साउथ सिनेमा में भी एक हसीना है, जो कहने को तो 24 साल की है, लेकिन इतनी कम उम्र में भी तीन बच्चों की मां बन चुकी है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने बच्चों और मातृत्व को लेकर खुलकर बात की और साथ ही ये भी बताया की वह तीन बच्चों के साथ अपनी वर्क लाइफ को कैसे मैनेज करती हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 07, 2026 04:12 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 04:12 pm IST
Sreeleela- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SREELEELA श्रीलीला।

सुष्मिता सेन उस वक्त 24 साल की थीं, जब उन्होंने अपनी पहली बेटी रेने को गोद लिया था। साल 2000 में सुष्मिता सेन ने रेने को अपना नाम दिया था और इसके बाद उन्होंने एक और बेटी अलीशा को गोद लिया। लेकिन, क्या आप साउथ की उस हसीना को जानते हैं, जो 24 की उम्र में ही तीन बच्चों को गोद ले चुकी है। हम बात कर रहे हैं तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा की सबसे चर्चित हसीनाओं में से एक श्रीलीला की, जो कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। हाल ही में श्रीलीला ने अपनी निजी जिंदगी और बच्चों के बारे में खुलकर बात की। श्रीलीला ने ये भी बताया कि वह भले ही तीन बच्चों की मां हैं, लेकिन वह खुद को 'पूरी तरह मां' नहीं मानतीं। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

श्रीलीला ने गोद लिए हैं तीन बच्चे

बता दें, 24 साल की श्रीलीला तीन बच्चों को गोद ले चुकी हैं, जिनकी वह देखभाल करती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने गलाटा प्लस से बातचीत में अपने काम और तीनों बच्चों की परवरिश के बारे में बात की और खुलासा किया कि उनके बच्चे फिलहाल उनके साथ नहीं रहते। लेकिन, श्रीलीला का ये भी कहना है कि वह ये बात सुनिश्चित करना नहीं भूलतीं कि उनके बच्चों की देखभाल अच्छे से हो।

घबरा जाती हैं श्रीलीला

इंटरव्यू में श्रीलीला से जब पूछा गया कि वह अपने फिल्मी करियर और तीन बच्चों की देखभाल के बीच संतुलन कैसे बनाकर रखती हैं, तो उन्होंने जवाब में कहा- 'इस बारे में बात करते हुए एक्सर मुझे शब्दों की कमी महसूस होने लगती है। मैं घबरा जाती हूं, लेकिन मैने उनकी देखभाल का पूरा इंतजाम किया है। लेकिन मैं ये जरूर कहूंगी कि मैं एक 'मां' नहीं हूं और इसके पीछे एक अलग ही कहानी है।'

2022 में दो बच्चों को लिया था गोद

श्रीलीला ने बताया कि इस सफर की शुरुआत उनकी पहली कन्नड़ फिल्म 'किस' (2019) के साथ हुई। फिल्म के दौरान डायरेक्टर उन्हें एक आश्रम लेकर गए थे, जहां जाते ही उनके मन में एक अलग तरह का परिवर्तन हुआ। उन्होंने इसके बाद 2022 में, आश्रम से दो दिव्यांग बच्चों गुरु और शोभिता को गोद लिया। इस दौरान श्रीलीला की खुद की उम्र 21 साल थी। इसके बाद श्रीलीला ने पिछले साल एक और बेटी को गोद लिया। श्रीलीला ने बताया कि ये तीनों बच्चे आश्रम में ही रहते हैं, वह अक्सर इन बच्चों से बात करती रहती हैं और उनसे मिलने भी जाती हैं।

'मां जैसी मां नहीं हूं'- श्रीलीला

श्रीलीला ने बताया कि वह इस बात को गुप्त रखना चाहती थीं, लेकिन संस्था ने उन्हें इसे पब्लिक करने को कहा, ताकि लोग इससे प्रेरित हो सकें। इस पर अभिनेत्री कहती हैं- 'मैं कोई क्रेडिट या इसे लेकर लाइमलाइट नहीं चाहती थी। मैं बस चाहती हूं कि लोग इस बारे में सोचना शुरू करें। मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे मेरे साथ रहें, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हो पा रहा है। जब भी इस बारे में बात करती हूं तो शब्द कम पड़ जाते हैं। घबराहट होती है, लेकिन सब संभला हुआ है। 

'पराशक्ति' में नजर आएंगी श्रीलीला

बता दें, श्रीलीला एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ-साथ प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर भी हैं और 2021 में उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री भी पूरी की है। 2025 में श्रीलीला 'पुष्पा 2: द रूल' के स्पेशल सॉन्ग 'किसिक' को लेकर सुर्खियों में रहीं। अब वह तमिल डेब्यू 'पराशक्ति' में नजर आएंगी, जिसमें शिवकार्तिकेयन लीड रोल में हैं। ये फिल्म पोंगल पर रिलीज होगी।

ये भी पढ़ेंः परीक्षा से बचने के लिए पहली बार की थी एक्टिंग, सीधे अस्पताल पहुंच गई एक्ट्रेस, हो गया अपेंडिसाइटिस का ऑपरेशन

पोंगल वीक में होगा सबसे बड़ा क्लैश, बॉक्स ऑफिस पर होगी 2 सुपरस्टार्स की टक्कर, किसे मिलेगा जनता का प्यार?

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement