Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए आई गुड न्यूज, स्टार गेंदबाज वापसी के लिए तैयार, बाबर आजम के साथ खेलेगा मैच

टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए आई गुड न्यूज, स्टार गेंदबाज वापसी के लिए तैयार, बाबर आजम के साथ खेलेगा मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड में जोश हेजलवुड का नाम शामिल है। चोटिल होने की वजह से हेजलवुड पिछले काफी समय से टीम से बाहर हैं।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 07, 2026 08:43 am IST, Updated : Jan 07, 2026 08:46 am IST
Josh Hazlewood- India TV Hindi
Image Source : AP जोश हेजलवुड

Josh Hazlewood: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए एक राहत भरी खबर आई हैं। ऑस्ट्रेलिया के तूफानी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूरी तरह फिट हो चुके है। हेजलवुड एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हेजलवुड बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के बाकी मैच खेलेंगे। उन्हें सप्लिमेंट्री कॉन्ट्रैक्टेड प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

सिडनी सिक्सर्स ने जोश हेजलवुड को लेकर शेयर किया पोस्ट

सिडनी सिक्सर्स ने इसका ऐलान सोशल मीडिया पर किया। उन्होंने लिखा कि हम ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। वो बीबीएल के 15वें सीजन में सप्लिमेंट्री कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी के तौर पर जुड़ेंगे। बता दें कि बिग बैश लीग में सप्लिमेंट्री कॉन्ट्रैक्ट का मतलब है कि अगर कोई खिलाड़ी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कॉन्ट्रैक्टेड है और फ्री है तो उसे बीबीएल के लिए साइन किया जा सकता है। इससे बीबीएल की टीमों को नए खिलाड़ी की तलाश नहीं करनी पड़ती है।

सिडनी सिक्सर्स की टीम का हिस्सा हैं बाबर आजम 

जोश हेजलवुड के आने से सिडनी सिक्सर्स की टीम काफी मजबूत हो गई। इस सीजन सिडनी सिक्सर्स की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम भी शामिल हैं। हेजलवुड ने साल 2019 के बाद से बीबीएल का कोई मैच नहीं खेला है। अब इस सीजन उन्हें कितने मैचों में खेलने का मौका मिलता है ये देखने वाली बात होगी। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 19 मैच खेले हैं और वहां 26 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौराम उनका बेस्ट प्रदर्शन 16 रन देकर 3 विकेट लेने का रहा है।

पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर सिडनी सिक्सर्स की टीम

बिग बैश लीग के जारी सीजन में सिडनी सिक्सर्स के प्रदर्शन की बात करें तो वह उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने इस सीजन अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 3 में जीत मिली और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। 6 अंकों के साथ सिडनी की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। बीबीएल में होबार्ट हरिकेन्स की टीम इस वक्त टॉप पर है। उन्होंने अब तक 7 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 5 में जीत मिली है।

यह भी पढ़ें

रिंकू सिंह ने 190 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, अपनी कप्तानी में टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया

AUS vs ENG: सिडनी टेस्ट मैच के बीच चोटिल हुए बेन स्टोक्स, लंगड़ाते हुए गए मैदान से बाहर

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement