सिडनी में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन के खेल के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स चोटिल हो गए और उन्हें अचानक मैदान छोड़कर वापस जाना पड़ा। उन्हें लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जाते देखा गया। उनके चोटिल होने से इंग्लैंड के खेमे में टेंशन बढ़ गई है। 34 वर्षीय स्टोक्स को दाहिनी मांसपेशी में दर्द की शिकायत है। इस मैच में फिलहाल इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है।
ECB ने दी बेन स्टोक्स के चोट को लेकर जानकारी
बुधवार को स्टोक्स अपने दूसरे ओवर में की चौथी गेंद फेंकने के बाद दर्द में नजर आए और तुरंत ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए। यह उनके स्पेल के 28वें ओवर की चौथी गेंद थी। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 523 रन था और उनकी टीम 139 रन से आगे थी। स्टोक्स के चोटिल होने के बाद जैकब बेथेल ने उस ओवर पूरा किया। बेन स्टोक्स के चोट को लेकर ECB के एक प्रवक्ता ने कहा कि बेन स्टोक्स की अभी दाहिनी एडक्टर की समस्या के लिए जांच की जा रही है। इंग्लैंड क्रिकेट की तरफ से ये कहा गया है कि वो जल्दी ही स्टोक्स की चोट पर और भी अपडेट देंगे। एशेज टेस्ट सीरीज के लिए हैरी ब्रूक को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिली थी। ऐसे में जब स्टोक्स चोटिल होकर मैदान से बाहर गए तब उनकी गैरमौजूदगी में हैरी ब्रूक ने कप्तानी का जिम्मा संभाला।
कई बार चोटिल हो चुके हैं बेन स्टोक्स
पिछले 18 महीनों में स्टोक्स को यह चौथी चोट लगी है और यह लगातार चौथी सीरीज है जिसमें वह चोटिल हुए हैं। 34 साल के स्टोक्स अगस्त में द हंड्रेड के दौरान दाहिनी हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। इस वजह से वह 2024 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाए थे। इसी चोट की वजह से उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से भी बाहर होना पड़ा था। दिसंबर 2024 में, इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी। इस सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें फिर से दाहिनी हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। पिछले साल वह दाहिने कंधे की चोट के कारण भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए थे।
एशेज सीरीज में 15 विकेट ले चुके हैं बेन स्टोक्स
स्टोक्स इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में 23 रन देकर 5 विकेट लेकर सीरीज की शुरुआत की थी, और वह अब तक 25.13 की औसत से 15 विकेट लिए हैं। हालांकि वह बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में अब वह सिडनी टेस्ट मैच के दूसरी पारी में बैटिंग कर पाते हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी।
यह भी पढ़ें
IPL से निकाले जाने के बाद मुस्तफिजुर रहमान ने उठाया बड़ा कदम, पाकिस्तान का थामा हाथ