टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा रिंकू सिंह का विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अब तक बल्ले से काफी शानदार फॉर्म देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश टीम की कप्तानी संभाल रहे रिंकू सिंह ने सभी मोर्चों पर अब तक खुद को पूरी तरह से सही साबित किया है, जिसमें टीम ने उनके नेतृत्व में ग्रुप स्टेज का एक मुकाबला रहते हुए क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। 6 जनवरी को उत्तर प्रदेश की टीम का ग्रुप-बी में विदर्भ के खिलाफ मैच था और इसमें रिंकू सिंह के बल्ले से 190 के स्ट्राइक रेट से शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली, जिसमें यूपी ने बाद में ये मैच 54 रनों से अपने नाम किया।
रिंकू सिंह ने अपनी पारी में लगाई कुल 6 बाउंड्री
उत्तर प्रदेश की टीम को विदर्भ के खिलाफ राजकोट के मैदान पर खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, इस मैच में यूपी ने 50 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 339 रनों का स्कोर बना दिया। उत्तर प्रदेश की तरफ से उनके ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी के बल्ले से 103 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली। वहीं अंतिम ओवर्स में बल्लेबाजी करने उतरे यूपी टीम के कप्तान रिंकू सिंह ने अपने स्वाभाविक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें उनका स्ट्राइक रेट जहां 190 का रहा तो वहीं वह चार चौके और 2 छक्के भी लगाने में कामयाब रहे। रिंकू सिंह इस मैच में रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौट गए थे। वहीं अभी तक विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में रिंकू सिंह शानदार फॉर्म देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 6 पारियों में 123.67 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 371 रन बनाए हैं। इस दौरान रिंकू सिंह के बल्ले से एक शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं।
यूपी की टीम ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में उत्तर प्रदेश की टीम ग्रुप-बी का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने अपने ग्रुप स्टेज के शुरुआती सभी 6 मैचों में जीत हासिल करने के साथ क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। अभी यूपी की टीम को ग्रुप स्टेज में एक मुकाबला खेलना बाकी है जो 8 जनवरी को बंगाल की टीम से होगा। वहीं यूपी के अलावा ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रही दिल्ली की टीम जो ग्रुप-डी का हिस्सा है उन्होंने भी क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है।
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश के भारत में टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर सस्पेंस बरकरार, ICC ने BCB को दिया सख्त आदेश