हाल ही में BCCI ने IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का आदेश दिया। ये फैसला भारत में बांग्लादेश के खिलाफ बढ़ती नाराजगी के बीच आया, जो बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों से जुड़ा है। इसके बाद BCB अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम ने कहा कि वे टीम को भारत भेजने में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे, ऐसे में उन्होंने ICC से टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के सभी मुकाबलों को भारत से बाहर शिफ्ट करने की मांग की।
ICC और BCB अधिकारियों के बीच हुई ऑनलाइन मीटिंग
इस मुद्दे को लेकर 6 जनवरी को ICC और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के बीच ऑनलाइन मीटिंग हुई। इस मीटिंग में ICC और BCB के बीच हुई बातचीत के बाद बांग्लादेश के आने वाले मेन्स T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत जाने को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि बांग्लादेश को अगर टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है तो उन्हें अपने मुकाबले भारत में ही खेलने होंगे। ICC उनके मैचों को दूसरे वेन्यू पर शिफ्ट नहीं करेगा।
ICC ने BCB को दिया सख्त निर्देश
ESPNcricinfo की एक रिपोर्ट की माने तो कि 6 जनवरी को हुए ऑनलाइन मीटिंग में ICC ने BCB से कहा कि वह सुरक्षा चिंताओं के कारण बांग्लादेश के मैच भारत के बाहर खेलने के उनके अनुरोध को खारिज कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि ICC ने BCB से कहा है कि बांग्लादेश को T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत जाना होगा, नहीं तो उन्हें पॉइंट्स गंवाने पड़ सकते हैं। हालांकि, BCB ने दावा किया है कि उन्हें ICC की तरफ से ऐसा कोई अल्टीमेटम नहीं दिया है।
BCB ने ICC से किया था मैच शिफ्ट करने के अनुरोध
6 जनवरी को हुए मीटिंग के बारे में BCCI या BCB में से किसी ने भी कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है। बता दें, बीसीबी ने 4 जनवरी को ICC को लेटर लिखकर बांग्लादेश के सभी मैच भारत से बाहर स्थानांतरित करने पर विचार करने की अपील की। इसके बाद ICC ने BCB के साथ एक ऑनलाइन मीटिंग करने का फैसला किया था। बोर्ड ने कहा था कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों, टीम ऑफिशियल्स, बोर्ड मेंबर्स और दूसरे स्टेकहोल्डर्स की सेफ्टी और वेल-बीइंग को सेफ रखा जा सके और यह पक्का किया जा सके कि टीम एक सिक्योर और सही माहौल में टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकें। ऐसे वेन्यू हमें दिया जाए।
ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश की टीम खेलेगी तीन मुकाबले
बांग्लादेश को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने तीन मैच खेलने हैं। इस टूर्नामेंट के लिए उन्हें ग्रुप सी में रखा गया है। बांग्लादेश 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ, 9 फरवरी को इटली के खिलाफ और 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ अपने मैच ईडन गार्डन्स में खेलेगा। इसके बाद बांग्लादेश की टीम को 17 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल का सामना करेगी। आईसीसी के लिए मैचों को शेड्यूल करना इसलिए भी आसान नहीं है, क्योंकि मैचों के टिकट ऑनलाइन बिक रहे हैं।
यह भी पढ़ें
IND vs NZ: टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी, इस खिलाड़ी से नहीं बन रहे रन, बैक टू बैक दो पारियों में फ्लॉप
T20 वर्ल्ड कप 2026 पर संकट? बांग्लादेश के भारत में खेलने से इनकार पर ICC और BCB के बीच होगी बैठक