Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: तुर्कमान गेट पथराव मामले में मोहम्मद कैफ, अदनान समेत अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

दिल्ली: तुर्कमान गेट पथराव मामले में मोहम्मद कैफ, अदनान समेत अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

तुर्कमान गेट पथराव मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक फैज इलाही मस्जिद के पास MCD द्वारा अवैध कब्जे को हटाने के दौरान भीड़ ने पथराव किया था।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Niraj Kumar Published : Jan 07, 2026 04:24 pm IST, Updated : Jan 08, 2026 07:17 am IST
तुर्कमान गेट पथराव...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT तुर्कमान गेट पथराव केस में गिरफ्तार आरोपी

नई दिल्ली:  दिल्ली के तुर्कमान गेट पथराव मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आधिकारिक तौर पर अब तक पांच लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Related Stories

कॉन्स्टेबल के बयान पर एफआईआर दर्ज

चांदनी महल पुलिस स्टेशन के कॉन्स्टेबल संदीप के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। कॉन्स्टेबल संदीप ने बयान में बताया कि वह बड़ी मस्ज़िद तुर्कमान गेट के पास तैनात था।  वहां पर कोर्ट के आदेश के मुताबिक फैज इलाही मस्जिद के पास MCD द्वारा अवैध कब्जे को हटाया जाना था। इस फैसले को लेकर वहां स्थानीय लोगों को पहले ही अवगत करा दिया गया था।

बैरिकेडिंग के दौरान उमड़ी भीड़

कॉन्स्टेबल संदीप के बयान के मुताबिक रात 12 बजकर 40 मिनट पर एसएचओ साहब अन्य स्टाफ के साथ बैरिकेडिंग कर रहे थे। तभी 30-35 लोगों की भीड़ पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए पुलिस बैरिकेडिंग की तरफ बढ़ने लगी। भीड़ में शहनवाज, मोहम्मद आरिब, मोहम्मद कासिफ, मोहम्मद अदनान और मोहम्मद कैफ को जानता हूं।

बैरिकेडिंग तोड़ किया पथराव

कॉन्स्टेबल संदीप के बयान के मुताबिक SHO साहब ने इन लोगों को लाउड हेलर पर घोषणा कर बताया कि इलाके में BNSS की धारा 163 लगी हुई है। सभी लोग तितर-बितर हो जाएं। लेकिन वे लोग नहीं माने। तभी भीड़ में मौजूद लोगों ने नारेबाजी करते हुए बैरिकेड को तोड़ दिया और पत्थरबाजी करने लगे।

FIR

Image Source : REPORTER INPUT
एफआईआर में 5 आरोपियों के नाम

पांच पुलिसकर्मी घायल

कॉन्स्टेबल संदीप के बयान के अनुसार भीड़ में से एक शख्स ने मेरे हाथ से लाउड हेलर छीनकर तोड़ दिया। इन लोगों के द्वारा की गई पत्थरबाजी में हेड कॉन्स्टेबल जय सिंह, कॉन्स्टेबल विक्रम, रविन्द्र और SHO साहब को चोट आई है। इसी दौरान और पुलिस फोर्स की मदद से उन लोगों को तितर-बितर किया गया,जिसके बाद हमें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement