Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. VIDEO: दंगाई को कॉलर से पकड़कर घसीट ले गई पुलिस, दिल्ली के तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामले में कड़ा एक्शन

VIDEO: दंगाई को कॉलर से पकड़कर घसीट ले गई पुलिस, दिल्ली के तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामले में कड़ा एक्शन

दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में हुई पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस, एक दंगाई को गिरेबान से पकड़कर अपने साथ ले जाती दिखी।

Edited By: Vinay Trivedi
Published : Jan 07, 2026 12:19 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 12:36 pm IST
turkman gate stone pelting- India TV Hindi
Image Source : ANI तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामले में पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ा।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में बीती रात पत्थरबाजी हुई थी, इसको लेकर अब पुलिस ने एक्शन तेज कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास के उस एरिया से एक शख्स को हिरासत में लिया है, जहां बीती रात एमसीडी की तरफ से अवैध निर्माण का अभियान चलाया गया था। पुलिस शख्स को कॉलर से पकड़कर अपने साथ ले जाती दिखी।

दंगाई को गिरेबान से पकड़कर ले गई पुलिस

वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी ने संदिग्ध को गर्दन के पास से कॉलर से पकड़कर रखा हुआ है। वो हल्का विरोध जताता है तो पुलिसकर्मी उसको अपनी तरफ खींचता हुआ दिखाई देता है। इस दौरान, मीडियाकर्मी संदिग्ध से पूछने लगते हैं कि आप कौन हैं, आप कहां रहते हैं और आपको पुलिस ने क्यों पकड़ा। इस दौरान भी, पुलिसकर्मी, संदिग्ध शख्स को लगातार घसीटकर ले जाते हुए नजर आता है।

तुर्कमान गेट इलाके में क्यों हुई पत्थरबाजी?

बता दें कि बीती रात, दिल्ली पुलिस और MCD की टीम तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास बने अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहाने गई थी। इस दौरान, वहां उन्मादियों की भीड़ जमा हो गई। उन लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी, जिसके कई वीडियो भी अब सामने आ चुके हैं। पुलिस, वीडियो के माध्यम से दंगाइयों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

वायरल वीडियो की पुलिस की है पैनी निगाह

गौरतलब है कि तुर्कमान गेट इलाके में बवाल मामले में दिल्ली पुलिस की जांच तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर अपलोड हो रहे वीडियो पर दिल्ली पुलिस की पैनी निगाह है। दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में मौजूद सोशल मीडिया सेल को दिल्ली पुलिस ने एक्टिव कर दिया है। मंगलवार शाम से अपलोड किए जाने वाले सभी वीडियो को बेहद गंभीरता के साथ चेक किया जा रहा है।

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement