बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह बना है उनका एक मजेदार लेकिन सीधा-सपाट जवाब। सोशल मीडिया पर उस वक्त हलचल मच गई, जब श्रद्धा ने शादी से जुड़े एक फैन के सवाल का बिना झिझक जवाब दिया, जिससे उनकी शादी को लेकर चल रही अटकलों को फिर से हवा मिल गई। मंगलवार को श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ज्वेलरी ब्रांड के लिए एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह वैलेंटाइन डे के आसपास चलने वाले रिलेशनशिप ट्रेंड्स पर हल्के-फुल्के अंदाज में बात करती नजर आईं। उन्होंने मजाक में कहा कि आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा ब्रेक-अप इसी समय होते हैं।
फैन को श्रद्धा का मजेदर जवाब
इसी चुटीले अंदाज में श्रद्धा ने लोगों को सलाह दी कि प्यार के इस मौसम में सिंगल रहने से बचने के लिए वे ज्वेलरी बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं। वीडियो का टोन मजेदार था, लेकिन इसके बाद कमेंट सेक्शन में जो हुआ, उसने सबका ध्यान खींच लिया। पोस्ट के कमेंट्स में एक सोशल मीडिया यूजर ने सीधे सवाल दाग दिया, 'शादी कब करोगी श्रद्धा जी?' इस सवाल पर जहां कई सेलेब्रिटीज चुप्पी साध लेते हैं, वहीं श्रद्धा ने ह्यूमर के साथ जवाब दिया, 'मैं करूंगी, तुम शादी करोगे।' उनका यह जवाब देखते ही देखते वायरल हो गया। फैंस ने इस मजेदार बातचीत को आगे बढ़ा दिया। किसी ने लिखा, 'श्रद्धा, मेरे साथ कर लो,' तो किसी ने सीधा पूछा, 'कब?' कुछ लोगों ने और उत्सुकता दिखाते हुए पूछा, 'मैम, लेकिन शादी कब करोगी?'

इस शख्स से जुड़ा है नाम
यह पूरी बातचीत उस समय सामने आई है, जब श्रद्धा की पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों की दिलचस्पी पहले से ही बनी हुई है, खासकर राइटर राहुल मोदी के साथ उनके कथित रिश्ते को लेकर। दोनों को पहली बार 2024 की शुरुआत में मुंबई में एक डिनर के बाद साथ देखा गया था, जिसके बाद से उनके अफेयर की चर्चाएं तेज हो गई थीं। हालांकि श्रद्धा और राहुल दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते की सार्वजनिक रूप से पुष्टि नहीं की है, लेकिन उन्हें कई बार साथ स्पॉट किया गया है। वो राहुल के साथ कई सोशल मीडिया पोस्ट कर चुकी हैं। वो कई वेकेशन भी साथ मना चुके हैं। श्रद्धा अक्सर सोशल मीडिया पर राहुल के साथ हल्के-फुल्के और मजेदार पोस्ट भी शेयर करती रही हैं। दिसंबर 2024 में उन्होंने राहुल के साथ एक कैज़ुअल वड़ा पाव डेट की तस्वीर पोस्ट कर ब्रेक-अप की अफवाहों पर भी विराम लगा दिया था।
इन फिल्मों में नजर आएंगी श्रद्धा
वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर हाल ही में राजकुमार राव के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने ज़ूटोपिया 2 के हिंदी वर्जन में 'जुडी हॉप्स' को अपनी आवाज भी दी है। आने वाले समय में श्रद्धा के पास कई बड़े और अलग-अलग जॉनर के प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें 'नागिन', 'तुम्बाड प्रीक्वल पहाड़पंगिरा', 'भेड़िया 2', 'स्त्री 3' और बायोपिक ड्रामा 'ईथा' शामिल हैं। उनकी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल करियर, दोनों ही फिलहाल चर्चा में हैं।
ये भी पढ़ें: 2 घंटे 5 मिनट की इस मिस्ट्री थ्रिलर के आगे ‘दृश्यम’ का सस्पेंस भी फीका, पलक झपकाने का नहीं मिलेगा मौका