Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. The Raja Saab First Review: प्रभास का नया अवतार, हॉरर और एंटरटेनमेंट धमाका, रिलीज से पहले ही जानें कैसी है फिल्म

The Raja Saab First Review: प्रभास का नया अवतार, हॉरर और एंटरटेनमेंट धमाका, रिलीज से पहले ही जानें कैसी है फिल्म

'द राजा साब' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म की भिड़ंत थलापति विजय की फिल्म 'जना नायकन' से होने जा रही है। फिल्म में प्रभास लीड रोल निभा रहे हैं। इसकी रिलीज से पहले ही जानें फिल्म कैसी है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 07, 2026 09:38 am IST, Updated : Jan 07, 2026 09:38 am IST
The Raja Saab- India TV Hindi
Image Source : STILL FROM THE RAJA SAAB प्रभास।

रिबेल स्टार प्रभास की सबसे ज्यादा इंतजार की जा रही फिल्मों में शामिल ‘द राजा साब’ आखिरकार बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है। युवा और चर्चित डायरेक्टर मारुति के निर्देशन में बनी यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को संक्रांति के मौके पर भव्य रिलीज की तैयारी में है। खास बात यह है कि यह एक हॉरर-एंटरटेनर है, जिसमें प्रभास को दर्शक बिल्कुल नए और अलग अंदाज में देखने वाले हैं, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। सिनेमैटोग्राफी की कमान कार्तिक पलानी ने संभाली है, संगीत एस थमन का है और एडिटिंग की जिम्मेदारी दिग्गज कोटागिरी वेंकटेश्वर राव ने निभाई है।

सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी

‘द राजा साब’ ने हाल ही में सेंसर की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म देखने के बाद संतोष जताया है और इसे UA (UA16+) सर्टिफ़िकेट दिया गया है। कुछ सीन और डायलॉग्स में हल्के बदलाव सुझाए गए थे, जिन्हें मेकर्स ने तुरंत पूरा कर लिया। इसके बाद फिल्म को बिना किसी अड़चन के मंजूरी मिल गई।

लंबा लेकिन रोमांच से भरपूर सफर

यह फिल्म प्रभास के करियर में एक नया मोड़ मानी जा रही है, क्योंकि वे पहली बार इस तरह के हॉरर-जॉनर में नजर आएंगे। फिल्म की एडिटिंग इस तरह की गई है कि दर्शक एक पल के लिए भी बोर न हों। खास बात यह है कि प्री-क्लाइमेक्स और क्लाइमेक्स मिलाकर लगभग 45 मिनट लंबे हैं, जो फिल्म को और भी प्रभावशाली बनाते हैं। कुल मिलाकर फिल्म का रनटाइम करीब 3 घंटे 10 मिनट (190 मिनट) तय किया गया है। मेकर्स का भरोसा है कि दर्शक शुरुआत से लेकर आखिर तक कहानी से जुड़े रहेंगे। फिल्म के भव्य सेट्स और दमदार VFX इसे एक जादुई और रहस्यमयी एहसास देते हैं।

कहानी और किरदार

फिल्म की कहानी राजासाब के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार प्रभास निभा रहे हैं। वह एक शाही परिवार से ताल्लुक रखता है, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते अपनी दादी गंगादेवी (गंगाव्वा) के साथ सादा जीवन जीता है। हालात उसे अपनी पुश्तैनी हवेली तक ले जाते हैं, एक पुरानी, रहस्यमयी और डरावनी जगह, जहां से बाहर निकलने के लिए दादाजी के सिग्नेचर की जरूरत होती है।

हवेली के भीतर छिपे रहस्य, खोई हुई दौलत की तलाश और दादाजी को मनाने की कोशिश, यही फिल्म की असली जान है। कहानी में दादा-पोते और दादी-पोते के बीच गहरा इमोशनल रिश्ता भी दिखाया गया है। मालविका मोहनन भैरवी के किरदार में नजर आएंगी, जबकि रिद्धि कुमार अनीता की भूमिका निभा रही हैं। संजय दत्त और निधि अग्रवाल भी कहानी में अहम मोड़ लाते हैं।

प्रभास की निर्देशक ने की तारीफ

एक इंटरव्यू में डायरेक्टर मारुति ने कहा, 'प्रभास गारू का कैरेक्टर और उनकी परफॉर्मेंस वाकई मंत्रमुग्ध कर देने वाली है। लंबे समय बाद दर्शक उन्हें इस तरह देखेंगे। हमने एक बिल्कुल नया पहलू एक्सप्लोर किया है।' ‘बाहुबली’ के बाद प्रभास को ज़्यादातर एक्शन हीरो के रूप में देखा गया, लेकिन ‘द राजा साब’ में वे एक रोमांटिक, एंटरटेनिंग और रहस्यमयी हीरो के रूप में वापसी कर रहे हैं। उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर ‘कल्कि 2898 AD’ के बाद इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग की पूरी उम्मीद की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  14 साल में पूरी तरह बदल गया I am Kalam का छोटू, जीता था नेशनल अवॉर्ड, अब IMDb हाईएस्ट 9.1 रेटेड सीरीज का है हीरो

2 घंटे 5 मिनट की इस मिस्ट्री थ्रिलर के आगे ‘दृश्यम’ का सस्पेंस भी फीका, पलक झपकाने का नहीं मिलेगा मौका

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement