Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'नेहरू नहीं चाहते थे कि सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार हो', भाजपा सांसद का बड़ा आरोप, जारी किए फैक्ट्स

'नेहरू नहीं चाहते थे कि सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार हो', भाजपा सांसद का बड़ा आरोप, जारी किए फैक्ट्स

गुजरात में स्थित सोमनाथ मंदिर ज्योतिर्लिंग को लेकर भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि पूर्व पीएम नेहरू नहीं चाहते थे कि सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार हो।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Subhash Kumar Published : Jan 07, 2026 12:19 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 01:49 pm IST
bjp jawaharlal nehru somnath temple- India TV Hindi
Image Source : PTI/X(@INCINDIA) भाजपा ने सोमनाथ मंदिर को लेकर किया बड़ा दावा। (फाइल फोटो)

सोमनाथ मंदिर ज्योतिर्लिंग पर हमले के 1000 साल पूरे हो गए हैं। आपको बता दें कि सन् 1026 में सोमनाथ मंदिर पर पहली बार हमला किया गया था। इसके बाद कई बार सोमनाथ मंदिर को लूटा गया और इसे नष्ट करने की कोशिश की गई। हालांकि, ये मंदिर आज भी अडिग खड़ा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 11 जनवरी को गुजरात में स्थित सोमनाथ मंदिर जाने वाले हैं। पीएम यहां सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल भी होंगे। इससे पहले भाजपा ने सोमनाथ मंदिर को लेकर भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधा है। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने इसे लेकर कई बड़े दावे किए हैं।

'सोमनाथ से सबसे अधिक नफरत पंडित नेहरू को थी'

भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने X पोस्ट में कहा- "अतीत में सोमनाथ को मोहम्मद गजनी और खिलजी ने लूटा लेकिन आजाद भारत में भगवान् सोमनाथ से सबसे अधिक नफरत पंडित नेहरू को थी। इसकी सबसे बड़ी बानगी देखिये कि पंडित नेहरू ने 21 अप्रैल 1951 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लियाकत अली खान को "प्रिय नवाबजादा" कहकर संबोधित करते हुए पत्र लिखा और उसमें सोमनाथ के दरवाजों की कहानी को "पूरी तरह से झूठा" बताया। पंडित नेहरू ने लियाकत अली खान के आगे एक तरह से सरेंडर करते हुए लिखा कि सोमनाथ मंदिर के निर्माण जैसा कुछ नहीं हो रहा।

आखिर पंडित नेहरू को लियाकत अली खान से ऐसा क्या डर था जो वे उसे सोमनाथ मंदिर के बारे में पत्र लिख रहे थे। पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा का सामना करने या भारत की सभ्यतागत स्मृति का बचाव करने के बजाय, पंडित नेहरू ने हिंदू ऐतिहासिक प्रतीकों को कम करके पाकिस्तान को खुश करना चुना और आंतरिक आत्मविश्वास के बजाय बाहरी तुष्टीकरण को प्राथमिकता दी। यह अंधी तुष्टिकरण की राजनीति और मुग़ल आक्रांताओं का महिमामंडन नहीं था तो और क्या था?"

'नेहरू सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार नहीं चाहते थे'

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- "पंडित जवाहरलाल नेहरू चाहते ही नहीं थे कि सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार हो। ये तो सब जानते हैं कि पंडित नेहरू ने न केवल कैबिनेट मंत्रियों बल्कि राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद और उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन तक को पत्र लिख कर सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण की ज़रूरत पर सवाल उठाया था और उन्हें उद्घाटन समारोह में शामिल होने से मना किया। लेकिन ये भी सच है कि पंडित नेहरू ने सभी भारतीय मुख्यमंत्रियों को दो-दो बार पत्र लिख कर सोमनाथ मंदिर के निर्माण पर शिकायत करते हुए लिखा कि इससे विदेशों में भारत की छवि खराब हुई है।

इतना ही नहीं, पंडित नेहरू ने भारत के सूचना और प्रसारण मंत्री आर.आर. दिवाकर को पत्र लिख कर सोमनाथ मंदिर के अभिषेक समारोह की कवरेज को कम करने के लिए कहा, इस समारोह को दिखावटी बताया और यहाँ तक कहा कि यह समारोह दुनिया में भारत की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है। यह भी लिखा कि वह राष्ट्रपति के समारोह में शामिल होने से खुश नहीं हैं। आखिर क्यों?"

'पंडित नेहरू ने भारतीय दूतावासों को पत्र लिख'

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- "पंडित नेहरू ने भारतीय दूतावासों को पत्र लिख कर सोमनाथ ट्रस्ट को किसी भी तरह की सहायता देने से साफ मना किया, जिसमें अभिषेक समारोह के लिए नदी से पानी के अनुरोध भी शामिल थे। चीन में भारत के राजदूत के एम पनिक्कर को लिखे पत्र में पंडित नेहरू ने खुले तौर पर माना कि उन्होंने राष्ट्रपति के सोमनाथ मंदिर दौरे के असर को "कम करने की कोशिश की थी", जिससे साफ पता चलता है कि उन्होंने सिर्फ न्यूट्रल रहने के बजाय मंदिर के उद्घाटन की अहमियत और चर्चा को कम करने के लिए जानबूझकर कोशिश की थी।

पाकिस्तान में भारत के राजदूत को लिखे पत्र में पंडित नेहरू ने कहा कि सोमनाथ मंदिर में अभिषेक के लिए सिंधु नदी के पानी के इस्तेमाल को औपचारिक रूप से नामंजूर कर दिया, विदेश सचिव के ज़रिए यह बताया कि इस अनुरोध को उनकी मंज़ूरी नहीं है, और आदेश दिया कि भविष्य में ऐसे किसी भी अनुरोध को पहले से मंज़ूर किया जाए, जिससे भारतीय सरकार खुद को इस समारोह से दूर रख सके और इसके प्रतीकात्मक महत्व को कम कर सके।"

'नेहरू ने राष्ट्रपति की भागीदारी का खुलकर विरोध किया'

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- "सेक्रेटरी-जनरल और विदेश मंत्रालय के विदेश सचिव को भी पंडित नेहरू ने पत्र लिखा और निर्देश दिया कि दूतावासों को सोमनाथ ट्रस्ट से पवित्र नदी के पानी के लिए आने वाले अनुरोधों पर बिल्कुल भी ध्यान न देने का निर्देश दिया जाए, जो हिंदू धार्मिक गतिविधियों के प्रतीकात्मक अभिव्यक्तियों से भी उनकी स्पष्ट बेचैनी को दर्शाता है। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने पहले ही राष्ट्रपति और के. एम. मुंशी दोनों को अपनी नाराज़गी बता दी थी।

पंडित नेहरू ने तत्कालीन गृह मंत्री सी राजगोपालाचारी जी को दो-दो बार पत्र लिख कर सोमनाथ मंदिर के उद्घाटन में राष्ट्रपति की भागीदारी का खुलकर विरोध किया और कहा कि उन्हें "पसंद होता" अगर राष्ट्रपति इससे न जुड़ते, जो यह दिखाता है कि वे राष्ट्राध्यक्ष को एक बड़े हिंदू सभ्यतागत कार्यक्रम से दूर रखने की सक्रिय कोशिश कर रहे थे, जिसे वे राजनीतिक रूप से असुविधाजनक मानते थे।"

ये भी पढ़ें- सोमनाथ मंदिर के पुनरुद्धार के लिए 1951 में पाकिस्तान से लाया गया था सिंधु का जल

Photos: मुकेश अंबानी परिवार ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, 5 करोड़ रुपये का शिवार्पण करने की घोषणा की

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement