Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. अमरूद की गरमागरम मसालेदार चाट कैसे बनाएं, खाते ही आ जाएगा मजा, बस इस रेसिपी को फॉलो करें

अमरूद की गरमागरम मसालेदार चाट कैसे बनाएं, खाते ही आ जाएगा मजा, बस इस रेसिपी को फॉलो करें

Amrood Ki Chaat Recipe: सर्दियों में अमरूद की चाट खाने में टेस्टी लगती है और इससे बनाना भी आसान है। अमरूद की तासीर ठंडी होती है लेकिन इसे चाट बनाकर खाने से तासीर भी बदल जाती है। ठंड में गरमागरम अमरूद की चाट बनाकर खाएं।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Jan 07, 2026 10:57 am IST, Updated : Jan 07, 2026 11:49 am IST
अमरूद की चाट रेसिपी- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK अमरूद की चाट रेसिपी

सर्दियों में अमरूद का सीजन होता है। विटामिन सी से भरपूर अमरूद खाने में बहुत टेस्टी लगता है। अमरूद पेट, पाचन और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अच्छा फल है। मीठे और फाइबर से भरपूर अमरूद घर में आते ही खुशबू फैल जाती है। बच्चों से लेकर बड़ों तक अमरूद सभी को पसंद आता है। अमरूद वजन घटाने में मदद करता है। अमरूद में विटामिन सी, विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो डायबिटीज के मरीज के लिए भी फायदेमंद होता है। लेकिन अमरूद की तासीर ठंडी होती है इसलिए सुबह या रात में खाने से सर्दी लगने का डर भी रहता है। इसके लिए आप अमरूद की चाट बनाकर खा सकते हैं। गरमागरम अमरूद की चाट बहुत स्वादिष्ट लगती है। जान लें अमरूद की चाट बनाने की रेसिपी।

अमरूद की चाट कैसे बनाएं, नोट कर लें रेसिपी

पहला स्टेप- अमरूद की चाट बनाने के लिए आपको थोड़े पके हुए पीले रंग के अमरूद लेने हैं। कई बार अमरूद खरीदकर तो ले आते हैं लेकिन खाने का समय नहीं मिल पाता। ऐसे में पके हुए अमरूद की चाट बनाकर खा सकते हैं। अमरूद को मीडियम साइज के एक या आधा इंच के टुकड़ों में काट लें। अब एक पैन गैस पर रखें और उसमें कटे हुए सारे अमरूद के टुकड़ों को डाल दें।

दूसरा स्टेप- अमरूद को मीडियम फ्लेम पर चलाते हुए थोड़ी देर गर्म होने दें। अब इसमें 1 चम्मच पिसी चीनी या बूरा डाल दें। इससे अमरूद की मिठास और बढ़ जाएगी। हालांकि मीठा डालना पूरी तरह से आपके लिए ऑप्शनल है। अगर अमरूद फीका है तो मीठा डालने से स्वाद मीठा हो जाएगा। 

तीसरा स्टेप- इसके बाद अमरूद में काला नमक, चाट मसाला और 1 पिंच काली मिर्च का पाउडर डालकर मिक्स कर लें। अमरूद सिर्फ 2-4 मिनट ही पकाना है। गैस बंद कर दें और गरमागरम अमरूद की चाट को सर्व करें। इस तरह अमरूद की तासीर ठंडी से गरम हो जाती है। सर्दियों में अमरूद खाने का ये बेहतरीन तरीका है। इस तरह अमरूद का स्वाद भी कई गुना बढ़ जाता है।

सर्दियों में अमरूद कैसे खाना चाहिए?

 
कच्चा अमरूद कैसे खाएं?

अगर आप बिना भूने ही अमरूद खाना चाहते हैं तो इसके लिए अमरूद को काट लें और इसमें हल्का काला नमक छिड़क लें। कच्चा अमरूद है तो इस पर थोड़ी लाल मिर्च पाउडर या काली मिर्च का पाउडर या फिर चाट मसाला डालकर खाएं। इस तरह अमरूद खाना कई लोगों को पसंद आता है।

अमरूद को भूनकर कैसे खाएं?

अमरूद पौष्टिक और स्वादिष्ट होता है। खांसी दूर करने के लिए लोग कच्चा अमरूद और अमरूद के पत्तों का सेवन करते हैं। अगर अमरूद बहुत ज्यादा कच्चा है तो इसे गैस पर या कोयले में डालकर भून लें। अब भुने हुए अमरूद को खाएं। इससे आपको सर्दी-खांसी से बचने में भी मदद मिलेगी।

अमरूद खाने का सही समय

सर्दियों में रोजाना आपको 1 अमरूद जरूर खाना चाहिए। अगर आप सही समय पर अमरूद का सेवन करते हैं तो इससे आपको भरपूर फायदे मिलेंगे। अमरूद को सुबह या देर शाम खाने से आपको बचना चाहिए। ठंड में इस वक्त अमरूद खाने से सर्दी हो सकती है। इसलिए दिन यानि दोपहर के वक्त अमरूद खाएं। हल्की धूप में बैठकर अमरूद का सेवन करें।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Recipes से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement