Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: कितने बजे शुरू होंगे भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मुकाबले, नोट कीजिए टाइम, नहीं तो छूट जाएगा मैच

IND vs NZ: कितने बजे शुरू होंगे भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मुकाबले, नोट कीजिए टाइम, नहीं तो छूट जाएगा मैच

IND vs NZ Match Time: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज अब करीब है। इसका पूरा शेड्यूल जान लीजिए, साथ ही मैच शुरू होने का वक्त भी नोट कर लीजिए, नहीं तो मुकाबला छूट भी सकता है, इसका ध्यान रखिएगा।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 07, 2026 12:10 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 12:25 pm IST
shubman gill- India TV Hindi
Image Source : GETTY शुभमन गिल

India vs New Zealand Match Time: भारतीय क्रिकेट टीम अब जल्द ही साल 2026 का पहला इंटरनेशनल मैच खेलने जा रही है। वैसे तो खिलाड़ी इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं, इसलिए उनकी चर्चा खूब हो रही है, लेकिन ये अभी तक इंटरनेशनल मैच के लिए मैदान में नहीं उतरे हैं। अब ज्यादा वक्त नहीं है, जब टीम इंडिया मैदान पर नजर आएगी। चलिए आपको बताते हैं कि भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल क्या है, मैच कहां कहां खेले जाएंगे और मुकाबले शुरू होने का वक्त क्या होगा। इसे आप नोट कर लीजिएगा, नहीं तो मैच के दिन ये छूट भी सकता है। 

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को बड़ौदा में खेला जाएगा

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होगा। पहला मुकाबला बड़ोदरा में होना है। जल्द ही टीम इंडिया वहां पहुंचकर अपनी तैयारी भी शुरू करेगी। इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाएगा। जो राजकोट में होगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके साथ ही ये सीरीज समाप्त हो जाएगी। सभी की नजर इस बात पर होगी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा शुभमन गिल इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं। गिल का ​बल्ला इस वक्त खामोश है और उनसे रन नहीं बन रहे हैं। 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे मैच दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होंगे

इस बीच अगर मैच शुरू होने की बात की जाए तो सीरीज भारत में ही होगी, इसलिए मुकाबले दोहपर बाद शुरू होगे, जो देर शाम तक चलेंगे। सीरीज के सभी मैच दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होंगे, इससे आधे घंटे पहले एक बजे टॉस हो जाएगा। करीब नौ बजे तक मैच खत्म भी हो जाएंगे, अगर ये पूरे 50 ओवर के ​हुए तो ही ऐसा होगा। अच्छी बात ये है कि सभी मैच एक ही वक्त पर होंगे, इसलिए रोज रोज आपको शेड्यूल बदलने की जरूरत नहीं होगी। 

बीसीसीआई ने पहले ही कर दिया है टीम इंडिया का ऐलान

सीरीज के लिए हाल ही में बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान किया है। कप्तान एक बार फिर से शुभमन गिल के हाथों में है और विराट कोहली के साथ ही रोहित शर्मा भी सीरीज के लिए चुने गए हैं। हां, इतना जरूर है कि श्रेयस अय्यर भले ही सीरीज के लिए उपकप्तान बनाए गए हों, लेकिन वे तभी खेल पाएंगे, जब वे पूरी तरह से फिट होंगे। विजय हजारे में एक मैच खेलकर श्रेयस ने इसे साबित कर दिया है, लेकिन बीसीसीआई क्या सोचती है, ये देखना होगा। बीसीसीआई ने ये भी बताया है कि हार्दिक पांड्या इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि फरवरी में होने वाले टी20 विश्व कप के​ लिए उनका वर्कलोड मैनेज किया जा रहा है। 

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल। 

यह भी पढ़ें 

AUS vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में 35 साल बाद हुआ ऐसा, बेन डकेट बने शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा

जो रूट के लिए खत्म हुई एशेज सीरीज, सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड से अभी इतने रन हैं दूर

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement