Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: वनडे सीरीज के आगाज से पहले मोहम्मद सिराज का गेंद से दिखा कहर, विजय हजारे ट्रॉफी में झटके 4 विकेट

IND vs NZ: वनडे सीरीज के आगाज से पहले मोहम्मद सिराज का गेंद से दिखा कहर, विजय हजारे ट्रॉफी में झटके 4 विकेट

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बंगाल के खिलाफ मुकाबले में गेंद से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 07, 2026 12:24 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 12:24 pm IST
Mohammed Siraj- India TV Hindi
Image Source : PTI मोहम्मद सिराज

भारतीय टीम को 11 जनवरी से घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई की तरफ से स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी नाम शामिल है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2025 के आखिर में खेली गई वनडे सीरीज में मोहम्मद सिराज को शामिल नहीं किया गया था, जिसके बाद अब उनकी फिर से स्क्वाड में वापसी देखने को मिली है। मोहम्मद सिराज न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में हैदराबाद की टीम से खेल रहे हैं, जिसमें बंगाल के खिलाफ 6 जनवरी को खेले गए मैच में उनका गेंद से बंगाल के खिलाफ मुकाबले में कहर देखने को मिला।

बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर सिराज ने झटके 4 विकेट

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में ग्रुप-बी बंगाल और हैदराबाद के बीच राजकोट के स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 352 रनों का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में सभी को बंगाल की टीम से बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर बेहतर बल्लेबाजी प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के चलते वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके। मोहम्मद सिराज ने बंगाल के खिलाफ मुकाबले में 10 ओवर्स की गेंदबाजी में जहां 58 रन दिए तो वहीं चार विकेट लेने में कामयाब रहे। मोहम्मद सिराज ने सुमित नाग, अभिमन्यू ईश्वरन, सुमित कुमार घारमी और रोहित दास को अपना शिकार बनाया। विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में सिराज ने ये अपना दूसरा मुकाबला खेला था, जिसमें इससे पहले उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ हुए मैच में गेंदबाजी की थी और उसमें उन्होंने एक विकेट हासिल किया था।

सिराज के पास श्रीसांत और अक्षर पटेल को पीछे छोड़ने का मौका

मोहम्मद सिराज के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज काफी अहम रहने वाली है, क्योंकि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी मुकाबला नहीं खेले हैं। सिराज यदि इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में चार विकेट भी लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह भारत की तरफ से वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में एस श्रीसांत और अक्षर पटेल को पीछे छोड़ने में कामयाब हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें

IND vs NZ: कितने बजे शुरू होंगे भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मुकाबले, नोट कीजिए टाइम, नहीं तो छूट जाएगा मैच

Jacob Bethell ने सिडनी टेस्ट मैच में लगाया शानदार शतक, ऐसा करने वाले बने पांचवें अंग्रेज बल्लेबाज

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement