CES 2026: सैमसंग ने पेश किया दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन वाला टीवी, AI फीचर्स ऐसे कि धुंधली तस्वीरें भी लगेंगी साफ
CES 2026: सैमसंग ने पेश किया दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन वाला टीवी, AI फीचर्स ऐसे कि धुंधली तस्वीरें भी लगेंगी साफ
Written By: Harshit Harsh@HarshitKHarsh
Published : Jan 06, 2026 02:22 pm IST, Updated : Jan 06, 2026 02:22 pm IST
Image Source : Samsung
CES 2026 में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी को पेश किया है। सैमसंग की यह माइक्रो RGB टीवी कंपनी के पिछले 115 इंच वाले माइक्रो RGB टीवी को रिप्लेस करेगा। यह स्मार्ट टीवी 130 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आता है।
Image Source : Samsung
अमेरिका के लास वेगस में चल रहे साल के पहले बड़े टेक इवेंट में सैमसंग ने अपनी इस स्मार्ट टीवी को शोकेस किा है। इसमें कंपनी ने टाइमलेस गैलरी स्टैंड दिया है, जिसकी मदद से स्क्रीन को टिल्ट किया जा सकता है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने फिलहाल इसे टेक इवेंट में शोकेस किया है। फिलहाल इसे कमर्शियली लॉन्च नहीं किया जाएगा।
Image Source : Samsung
सैमसंग ने अपनी इस स्मार्ट टीवी में मिनी एलईडी टेक्नोलॉजी को एडवांस किया है, ताकि नेचुरल कलर और कंट्रास्ट मिल सके। इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी को दीवार पर टांगा भी जा सकता है। यह स्मार्ट टीवी माइक्रो RGB AI इंजन प्रो प्रोसेसर से लैस है। साथ ही, यह कलर बूस्टर प्रो और HDR प्रो जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
Image Source : Samsung
इस टीवी में इस्तेमाल होने वाली माइक्रो LED तकनीक दुनिया की सबसे महंगी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी है। इसमें स्क्रीन का हर पिक्सल एक बल्ब की तरह खुद जलता और बुझता रहता है, जिसकी वजह से स्क्रीन पर दिखने वाले कंटेंट काफी ब्राइटनेस और नेचुरल कलर में दिखाई देते हैं।
Image Source : Samsung
इस स्मार्ट टीवी में कंपनी ने नेक्स्ट जेनरेशन एआई फीचर का इस्तेमाल किया है। इस टीवी में ग्लेयर फ्री टेक्नोलॉजी यूज की गई है। साथ ही, इसका एआई फीचर इतना बेहतर है कि स्क्रीन पर धुंधली तस्वीर को भी क्रिस्टल क्लियर देखा जा सकता है। कंपनी का 115 इंच वाला माइक्रो LED टीवी 25 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था। ऐस में इसकी कीमत और ज्यादा हो सकती है।