पूरे उत्तर भारत सहित देश के कई इलाकों में घने कोहरे और खराब मौसम के चलते बुधवार को फ्लाइट्स की आवाजाही पर असर देखने को मिल सकता है। एयरलाइंस कंपनियों ने इस बारे में अलर्ट भी किया है। एयर इंडिया ने कहा है कि बुधवार सुबह दिल्ली और उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा और कम विज़िबिलिटी का अनुमान है। इन स्थितियों का हमारे पूरे नेटवर्क में फ्लाइट शेड्यूल पर असर पड़ सकता है। घरेलू एयरलाइंस ने इस बारे में अपने पैसेंजर्स को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से संदेश भेजा है।
अपडेटेड फ्लाइट स्टेटस चेक कर ही घर से निकलें
एयर इंडिया ने कहा है कि हम स्थिति पर करीब से नज़र रख रहे हैं और रुकावटों को कम करने के लिए कुछ पहले से कदम उठाए हैं। अगर कोई अप्रत्याशित देरी, डायवर्जन या कैंसलेशन होता है, तो हमारा ग्राउंड स्टाफ हमारे मेहमानों को सपोर्ट देने के लिए आपकी सेवा में मौजूद रहेगा। हमारी FogCare पहल के तहत, कोहरे से प्रभावित होने वाली फ्लाइट्स में बुक किए गए यात्रियों को पहले से अलर्ट मिलते हैं, जिसमें बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के फ्लाइट रीशेड्यूल करने या उसे कैंसिल करके बिना किसी पेनल्टी के पूरा रिफंड पाने का ऑप्शन होता है। हम सलाह देते हैं कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले यहां अपडेटेड फ्लाइट स्टेटस चेक करें।
इंडिगो ने दिया है मैसेज
इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने संदेश में लिखा- कोलकाता में विजिबिलिटी कम बनी हुई है, और कई फ्लाइट्स अब बदले हुए टाइमिंग के साथ ऑपरेट हो रही हैं। कुछ फ्लाइट्स में देरी हो सकती है, और मौसम में सुधार के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं, इसलिए फ्लाइट कैंसिल होने की संभावना बनी हुई है। हम आपको सलाह देते हैं कि आप https://goindigo.in/check-flight-status.html पर अपनी फ्लाइट का स्टेटस ध्यान से देखें और अगर आपकी फ्लाइट प्रभावित होती है, तो आप हमारी वेबसाइट https://goindigo.in/plan-b.html के ज़रिए आसानी से अपनी यात्रा रीबुक कर सकते हैं या रिफंड क्लेम कर सकते हैं।
स्पाइसजेट ने इन एयरपोर्ट के लिए किया आगाह
स्पाइसजेट ने पैसेंजर्स के लिए जारी अपने संदेश में कहा है कि धर्मशाला में खराब मौसम के कारण, सभी डिपार्चर/अराइवल और उनसे जुड़ी फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करते रहें। कोलकाता में खराब मौसम (कम विजिबिलिटी) के कारण, सभी डिपार्चर/अराइवल और उनसे जुड़ी फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करते रहें।






































