Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'बॉर्डर 2' को टक्कर देगी 31 दिनों में बनी फिल्म, 2 घंटे 39 मिनट में दिखाएगी झन्नाटेदार कहानी, पहले पार्ट ने की थी बजट से 20 गुना कमाई

'बॉर्डर 2' को टक्कर देगी 31 दिनों में बनी फिल्म, 2 घंटे 39 मिनट में दिखाएगी झन्नाटेदार कहानी, पहले पार्ट ने की थी बजट से 20 गुना कमाई

सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन इस फिल्म की राह आसान नहीं होने वाली क्योंकि इससे टक्कर होगी एक बॉक्स ऑफिस हिट के सीक्वल की, जो छोटे से बजट में बड़ी धमाकेदार कमाई कर चुकी है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 07, 2026 10:20 am IST, Updated : Jan 07, 2026 11:25 am IST
draupathi 2 border 2- India TV Hindi
Image Source : PHOTOS RELEASED BY MAKERS द्रौपदी 2 और बॉर्डर 2।

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है। 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही इस देशभक्ति से भरपूर फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। हाल ही में फिल्म का आइकॉनिक गाना 'घर कब आओगे' रिलीज किया गया, जिसने आते ही दर्शकों के दिलों को छू लिया और सोशल मीडिया पर खूब सराहना बटोरी, लेकिन अब 'बॉर्डर 2' की राह इतनी आसान नहीं दिख रही। खबर है कि उसी दिन साउथ इंडियन ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा ‘द्रौपदी 2’ भी रिलीज होने जा रही है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर सीधा मुकाबला तय माना जा रहा है।

31 दिनों में पूरी हुई ‘द्रौपदी 2’ की शूटिंग

‘द्रौपदी 2’ को लेकर सबसे दिलचस्प बात इसका बेहद कम शूटिंग शेड्यूल है। एक इंटरव्यू में फिल्म के निर्देशक मोहन जी. क्षत्रियन ने खुलासा किया कि पूरी फिल्म की शूटिंग महज 31 दिनों में पूरी की गई। उन्होंने बताया, 'हमारी योजना थी कि फिल्म को 30 दिनों में ही पूरा कर लें, लेकिन कुछ परिस्थितियों की वजह से हमें एक अतिरिक्त दिन शूट करना पड़ा।' फिल्म का कुल रनटाइम 2 घंटे 39 मिनट है। खास बात यह है कि इसमें से केवल 8 से 9 मिनट की कहानी साल 2025 में सेट है, जबकि बाकी पूरी कहानी दर्शकों को 14वीं सदी में ले जाती है, जहां सत्ता, संघर्ष और इतिहास के कई अहम पहलू दिखाए गए हैं।

‘द्रौपदी 2’ की कहानी

‘द्रौपदी 2’ एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा है, जिसमें रिचर्ड ऋषि और रक्षणा इंदुसन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन मोहन जी. क्षत्रियन ने किया है, जिन्होंने बताया कि इसकी पटकथा को इतिहासकार अन्नाल कंदर द्वारा लिखी गई किताब 'मूंद्रम वल्लाल महाराजा' से प्रेरणा मिली है। डायरेक्टर के मुताबिक, 'फिल्म में दिखाई गई प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं पूरी तरह तथ्यों पर आधारित हैं। हालांकि, किरदारों को गहराई देने के लिए मैंने सिनेमैटिक फिक्शन का सहारा लिया है।' उन्होंने यह भी बताया कि स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने में उन्हें करीब एक साल का वक्त लगा, क्योंकि इस विषय पर गहराई से रिसर्च करने के लिए उन्हें कई इतिहासकारों और जानकार लोगों से मुलाकात करनी पड़ी।

पहले भाग को लेकर विवाद

‘द्रौपदी 2’ साल 2020 में आई तमिल फिल्म ‘द्रौपदी’ का सीक्वल है। पहले भाग में भी रिचर्ड ऋषि मुख्य भूमिका में थे, जबकि शीला राजकुमार फीमेल लीड थीं। फिल्म को रिलीज के समय ज़्यादातर नेगेटिव रिव्यू मिले थे और यह जातिवाद से जुड़े एक बड़े विवाद के कारण चर्चा में रही थी। आलोचकों ने फिल्म पर कथित रूप से जाति-समर्थक विचारधारा और सामाजिक विभाजन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। बावजूद इसके, तमाम विवादों के बीच फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और कमर्शियल हिट साबित हुई। बता दें, सिर्फ 50 लाख के बजट में बनी इस फिल्न ने दुनिया भर ने 10 करोड़ की कमाई की थी।

बॉक्स ऑफिस पर किसकी चलेगी?

एक तरफ सनी देओल की देशभक्ति और भावनाओं से भरपूर ‘बॉर्डर 2’, तो दूसरी तरफ इतिहास और एक्शन से सजी ‘द्रौपदी 2’ 23 जनवरी को दर्शकों के पास विकल्पों की कमी नहीं होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह क्लैश बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म के पक्ष में जाता है और दर्शकों का दिल कौन जीत पाता है।

ये भी पढ़ें: 2 घंटे 5 मिनट की इस मिस्ट्री थ्रिलर के आगे ‘दृश्यम’ का सस्पेंस भी फीका, पलक झपकाने का नहीं मिलेगा मौका

रोहित शर्मा समझा रहे थे बात, गौर से सुन रहे थे शाहरुख खान, दोनों की गपशप देख क्रेजी हुए फैंस, बोले- दो किंग एक साथ

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement