Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP SIR Voter List 2026: आ गई यूपी की वोटर लिस्ट, 2.89 करोड़ नाम कटे, किसका वोटबैंक घटा और किसका बचा? जानिए सबकुछ

UP SIR Voter List 2026: आ गई यूपी की वोटर लिस्ट, 2.89 करोड़ नाम कटे, किसका वोटबैंक घटा और किसका बचा? जानिए सबकुछ

इस बार स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR प्रक्रिया के बाद 2.89 करोड़ नाम कम होने से सियासी हलकों से लेकर आम लोगों तक चिंता बढ़ गई है। यूपी में फाइनल वोटर लिस्ट 6 मार्च को जारी होगी। इससे पहले आज से लेकर 6 फरवरी तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Khushbu Rawal Published : Jan 06, 2026 03:10 pm IST, Updated : Jan 06, 2026 03:52 pm IST
यूपी की ड्राफ्ट वोटर...- India TV Hindi
Image Source : PTI यूपी की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश में S.I.R प्रक्रिया के बाद पहली ड्राफ्ट लिस्ट जारी कर दी गई है। SIR के बाद यूपी में अब 12.55 करोड़ मतदाता हैं। 2.89 करोड़ यानी 18 फीसदी नाम कट गए हैं। 2.17 करोड़ वोटर यूपी से शिफ्ट हुए हैं। 46.23 लाख वोटर्स मृत मिले हैं जबकि 25.47 लाख लोगों के नाम दो जगहों की वोटर लिस्ट में मिले हैं। 

बता दें कि SIR से पहले यूपी में 15 करोड़ 44 लाख 30 हजार 92 वोटर थे। इस बार स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR प्रक्रिया के बाद 2.89 करोड़ नाम कम होने से सियासी हलकों से लेकर आम लोगों तक चिंता बढ़ गई है। नाम न होने पर 6 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। 

कब आएगी फाइनल वोटर लिस्ट?

बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से अभी केवल ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई है। फाइनल वोटर लिस्ट 6 मार्च को आएगी। ऐसे में अगर आपका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल है, लेकिन नाम या कोई अन्य जानकारी गलत है, तो आप 6 फरवरी तक अपने बीएलओ ऑफिस में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

नाम कट गया तो क्या करें?

बता दें कि निर्वाचन आयोग की तरफ से अभी केवल ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई है। फाइनल वोटर लिस्ट 6 मार्च को आएगी। ऐसे में अगर आपका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल है, लेकिन नाम या कोई अन्य जानकारी गलत है तो आप 6 फरवरी तक अपने BLO ऑफिस में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए फॉर्म 6 भरकर जमा कर सकते हैं। 6 जनवरी से 6 फरवरी तक जो भी आपत्ति आएंगी, उनका निस्तारण 27 फरवरी तक किया जाएगा। इसके बाद 6 मार्च को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी।

SIR के बाद यूपी में 12.55 करोड़ वोटर्स-

SIR प्रक्रिया के बाद यूपी में कुल 12.55 करोड़ मतदाता हैं, जबकि 2.89 करोड़ नाम हटाए गए हैं।

  • 15030 नए पोलिंग बूथ बनाये गए।
  • 12 करोड़ 55 हजार गणना पत्र आए ।
  • कितने वोटर कम हुए- 2.89 करोड़
  • परमानेंट शिफ्ट हुए- 2.17 करोड़
  • मौत हो चुकी है- 46.23 लाख
  • डुप्लीकेट वोटर या लापता- 25.47 लाख

कैसे डाउनलोड करें वोटर लिस्ट?

अगर आप यूपी में रहते हैं और ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो-

  • सबसे पहले आप https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां Download Electoral Roll पर क्लिक करें।
  • इसके बाद राज्य, जिला, अपनी विधानसभा, भाषा, कैप्चा कोड और भाग संख्या चुननी होगी।
  • भाग संख्या वह चुनें, जिसमें आपका वोट है।
  • सबकुछ भरने के बाद Download Selected PDFs पर क्लिक करें, वोटर लिस्ट डाउनलोड हो जाएगी।

यह भी पढ़ें-

SIR ने 28 साल बाद बुजुर्ग को अपनों से मिलाया, परिवार ने मान लिया था मृत, जानें पूरा मामला

TMC सांसद काकली घोष के परिवार का नाम SIR की ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं, EC ने 90 साल की मां को सुनवाई के लिए बुलाया

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement