Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्टार बल्लेबाज के टीम इंडिया से जुड़ने में होगी देरी, सामने आई बड़ी वजह

स्टार बल्लेबाज के टीम इंडिया से जुड़ने में होगी देरी, सामने आई बड़ी वजह

भारतीय क्रिकेट टीम नए साल पर एक्शन में नजर आने वाली है। भारतीय टीम 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज की आगाज करेगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 06, 2026 11:16 pm IST, Updated : Jan 06, 2026 11:16 pm IST
Rishabh Pant- India TV Hindi
Image Source : PTI ऋषभ पंत

Rishabh Pant: भारतीय टीम 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले ODI मुकाबले के लिए 7 जनवरी को बड़ौदा में जुटने वाली है, लेकिन विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत थोड़ी देर से टीम से जुड़ेंगे। पंत को विशेष अनुमति दी गई है ताकि वह दिल्ली की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) के लीग चरण के अपने अंतिम मुकाबले में हिस्सा ले सकें। दिल्ली का आखिरी लीग मैच 8 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाना है।

दिल्ली का इस तारीख तक बने रहेंगे हिस्सा

ऋषभ पंत इस समय घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट में दिल्ली टीम की कप्तानी कर रहे हैं। दिल्ली ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप-डी में पांच जीत के साथ 20 पॉइंट के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। टीम ने 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उसकी एकमात्र हार ओडिशा के खिलाफ आई थी। लीग स्टेज का अंतिम मैच हरियाणा के खिलाफ खेला जाना है। दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह पूरी तरह टीम के साथ हैं और आखिरी मुकाबला जरूर खेलेंगे।

सिलेक्टर्स ने पंत को दी तरजीह

ऋषभ पंत ने इस सीजन में अब तक 6 मैचों में 212 रन बनाए हैं। उनका औसत 42.4 और स्ट्राइक रेट 112.76 का रहा है, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। पंत ने न सिर्फ अहम मौकों पर रन बनाए हैं, बल्कि कप्तान के तौर पर भी टीम का बेहतरीन नेतृत्व किया है। ऋषभ पंत को ODI टीम में केएल राहुल के बाद दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए ईशान किशन को चुने जाने की अटकलें जरूर थीं, लेकिन सिलेक्शन कमेटी ने पंत पर भरोसा बनाए रखा। 

अय्यर भी देरी से जुड़ेंगे

उधर, श्रेयस अय्यर भी टीम से देर से जुड़ेंगे। उन्होंने 6 जनवरी को जयपुर में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शानदारी पारी खेलकर मुंबई को जीत दिलाई और 8 जनवरी को पंजाब के खिलाफ होने वाले आखिरी लीग मैच में भी खेलने वाले हैं। भारतीय टीम के उपकप्तान अय्यर की फिटनेस पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस नजर बनाए हुए है, क्योंकि वह स्प्लीन सर्जरी से उबर रहे हैं और अक्टूबर 2025 से मैदान से बाहर थे। भारतीय टीम 8 जनवरी से बड़ौदा में नेट सेशन शुरू करेगी, जबकि पहला ODI मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें 

IND vs NZ: टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी, इस खिलाड़ी से नहीं बन रहे रन, बैक टू बैक दो पारियों में फ्लॉप

इस खिलाड़ी ने रच दिया इतिहास, लेकिन नहीं आ रहा टीम इंडिया से बुलावा, ऐसा कारनामा करने वाला अकेला बल्लेबाज

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement