टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, जिसमें इस बार टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। वहीं इससे पहले श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 7 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा, जिसमें दोनों टीमों की नजरें आगामी मेगा टूर्नामेंट की तैयारियों पर रहने वाली है। श्रीलंका की टीम जहां दसुन शनाका की कप्तानी में इस सीरीज में खेलने वाली है जिनको चरिथ असलंका की जगह पर ये जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो वहीं पाकिस्तानी टीम की कप्तानी सलमान आगा करते हुए नजर आएंगे, जिसमें इस सीरीज के लिए बाबर आजम और शाहीन अफरीदी दोनों को शामिल नहीं किया गया है।
कब और कहां देख सकते हैं पहला टी20 मुकाबला
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला दांबुला के रणहगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टी20 मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगी, जिसमें टॉस 6:30 पर होगा। इस मुकाबले का भारतीय फैंस टीवी पर सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, जबकि मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप के अलावा फैनकोड पर भी किया जाएगा। पहले मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें पिछले कुछ दिनों से दांबुला में खराब मौसम के चलते बारिश का खलल देखने को मिल सकता है, जिसमें मुकाबला रद्द होने की भी संभावना को जाहिर किया गया है।
श्रीलंका का अब तक पाकिस्तान के खिलाफ नहीं रहा बेहतर रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें पाकिस्तानी टीम का दबदबा अब तक साफतौर पर देखने को मिला है। दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल में कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से श्रीलंका की टीम को जहां 11 मैचों में जीत हासिल हुई है तो वहीं पाकिस्तान की टीम 16 मुकाबलों को जीतने में कामयाब रही है। इसके अलावा श्रीलंका में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 6 टी20 मुकाबले खेले गए हैं और इसमें से पाकिस्तान की टीम 4 मैचों को जीतने में सफल रही है तो वहीं श्रीलंकाई टीम ने सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं, ऐसे में उनके लिए ये सीरीज रिकॉर्ड को बेहतर करने के नजरिए से काफी अहम रहने वाली है।
ये भी पढ़ें
जो रूट के लिए खत्म हुई एशेज सीरीज, सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड से अभी इतने रन हैं दूर