Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस खिलाड़ी ने रच दिया इतिहास, लेकिन नहीं आ रहा टीम इंडिया से बुलावा, ऐसा कारनामा करने वाला अकेला बल्लेबाज

इस खिलाड़ी ने रच दिया इतिहास, लेकिन नहीं आ रहा टीम इंडिया से बुलावा, ऐसा कारनामा करने वाला अकेला बल्लेबाज

विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल ने ऐसा कारनामा किया है, जो इससे पहले कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया था। हालांकि वे मंगलवार को अपना शतक पूरा करने से केवल 9 रन से चूक गए हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 06, 2026 01:16 pm IST, Updated : Jan 06, 2026 01:16 pm IST
Devdutt Padikkal- India TV Hindi
Image Source : GETTY देवदत्त पडिक्कल

इस वक्त भारत में विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसमें खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने की दावेदारी पेश कर रहे हैं। इस बीच एक खिलाड़ी ने तो ऐसा काम कर दिया है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। अब इंतजार इस बात किया जाना चाहिए कि क्या बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी उस खिलाड़ी को भारतीय टीम में लाती है या फिर इंतजार करना पड़ता है। 

देवदत्त पडिक्कल ने रचा इतिहास

भारत के देवदत्त पडिक्कल लगातार चर्चा में रहते हैं, ये बात और है कि उन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका ज्यादा नहीं मिल पाता। अब विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त ने अपना जौहर दिखाया है। वे ऐसे पहले और अकेले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के तीन सीजन में 600 से अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था। देवदत्त ने साल 2019-20 में पहली बार ये काम किया था। तब उनके बल्ले से 609 रन आए थे। इसके बाद 2020-21 में देवदत्त पडिक्कल ने 737 रन बनाए थे। अब इस साल यानी 2025-26 में वे 605 से अधिक रन बनाने में कामयाब रहे हैं। 

राजस्थान के खिलाफ शतक से बाल बाल चूक गए देवदत्त

मंगलवार को देवदत्त पडिक्कल राजस्थान के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेलने के लिए उतरे। इस दौरान उन्होंने पारी का आगाज करते हुए केवल 82 बॉल पर 91 रन बना दिए। हालांकि वे अपना शतक पूरा करने से चूक गए। अपनी इस पारी के दौरान पडिक्कल ने 12 चौके और दो आसामनी छक्के लगाए। इस पारी में भले ही उनका शतक ना आया हो, लेकिन इसी टूर्नामेंट में देवदत्त पडिक्कल पिछली छह पारियों में चार शतक लगाने में कामयाब रहे हैं। केवल एक ही बार वे 50 रन से पहले आउट हुए हैं। इससे समझा जा सकता है कि देवदत्त इस वक्त कितने जबरदस्त फार्म में हैं। 

देवदत्त अब तक भारत के लिए वनडे डेब्यू नहीं कर पाए हैं 

देवदत्त पडिक्कल ने अब तक भारत के लिए केवल दो टेस्ट और दो ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इन दो टेस्ट में उन्होंने 90 रन बन और दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में 38 रन बनाए हैं। वे अब तक वनडे इंटरनेशनल डेब्यू नहीं कर पाए हैं। उम्मीद की जा रही थी कि जिस तरह की बल्लेबाजी वे कर रहे हैं, उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वे टीम में चुने जा सकते हैं, लेकिन वहां उन्हें जगह नहीं मिली। अब देखना होगा कि बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी की नजर देवदत्त पडिक्कल पर कब तक जाती है, वे तो रन बनाकर अपना काम कर ही रहे हैं। 

यह भी पढ़ें 

IND vs NZ: टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी, इस खिलाड़ी से नहीं बन रहे रन, बैक टू बैक दो पारियों में फ्लॉप

सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल गए ​स्टीव स्मिथ, दुनिया के दो ही बल्लेबाज हैं आगे

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement